भोपाल। देश के कई राज्यों में मौसम का कहर देखा जा रहा है। कई शहरों में झमाझम बारिश से लोगों को हाल बेहाल हो गया है। इस बीच मौसम विज्ञान विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि राजस्थान, हरियाणा और पंजाब, मध्यप्रदेश, दिल्ली, यूपी, छग, राजस्थान, गुजरात, मुंबई में अगले दो दिनों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के लिए परिस्थिति अनुकूल बनती दिख रही है। इसी बीच अगर मध्यप्रदेश की बात करें तो राज्य में भी भारी बारिश का दौर देखा जा रहा है। शुक्रवार को प्रदेश के 16 जिलों में तेज और रिमझिम बारिश होती रही। ऐसा ही मौसम शनिवार को भी रहेगा। जबलपुर-नरसिंहपुर समेत 34 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक आज रविवार को सागर, पन्ना, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, खंडवा, धार, बड़वानी, डिंडौरी, मंडला, अनूपपुर, इंदौर, देवास, उज्जैन, रायसेन, शाजापुर, झबुआ, भोपाल, आगर-मालवा और हरदा जिले में हल्की और मध्यम बारिश जारी रहेगी
मौसम विभाग के अनुसार रीवा सतना सीधी सिंगरौली शहडोल उमरिया अनूपपुर भिंड मुरैना श्योपुर भोपाल राजगढ़ बैतूल खंडवा हरदा झाबुआ धार इंदौर रतलाम उज्जैन देवास शाजापुर मंदसौर गुना अशोकनगर शिवपुरी डिंडोरी जबलपुर कटनी सिवनी मंडला बालाघाट पन्ना दमोह सागर छतरपुर एवं टीकमगढ़ जिला में भारी बारिश होने की संभावना है। इन इलाकों में 24 घंटे के भीतर 100 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश होने की संभावना है। जिसके कारण जनजीवन प्रभावित होगा। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। नागरिकों से अपील की है कि मौसम को ध्यान में रखते हुए अपनी गतिविधियों का संचालन करें।