These 5 zodiac signs will earn money राशिफल अनुसार 23 मई 2023, मंगलवार का दिन महत्वपूर्ण है। मेष राशि वालों को परिवार वालों का सहयोग मिलेगा। मिथुन राशि वालों को काफी अच्छा रहने वाला है, तुला राशि वाले व्यवसाय को आगे बढ़ाने के जो प्रयास कर रहे थे, वह कामयाब होंगे। इस दिन बनते हैं बेहद खास रूचक योग।
ये योग वैदिक ज्योतिष में पांच सामान्य लाभकारी योगों में से एक माना जाता हैं। जब कुंडली में मंगल लग्न या चंद्रमा से पहले, चौथे, सातवें और दशवें भाव में मेष, वृश्चिक और मकर राशि में स्थित हो, तब रुचक योग बनता है। वैदिक ज्योतिष में मेष और वृश्चिक के स्वामी मंगल माने जाते हैं और उच्च राशि मकर होती है।
इस खास योग में इन राशि वालों का खुलेगा भाग्य
मिथुन राशि
नौकरी से जुड़े कुछ मुद्दे हल होने के साथ ही आपको रुका हुआ धन फिर से मिल सकता है। व्यर्थ की भागदौड़ अधिक रहेगी, जिसके कारण आप अपने आपको थका हुआ महसूस करेंगे। आप अपने मित्रों के साथ किसी नए व्यवसाय की तरह बढ़ सकते हैं। कारोबार में वृद्धि होगी। पैतृक व्यवसाय में जो समस्याएं आ रही हैं, आप उनके लिए अपने वरिष्ठ से बातचीत करेंगे। बिजी दिन में से अपने लिए कुछ समय निकालेंगे, जिसमें अपने मनपसंद कार्यों को करेंगे।
कुंभ राशि
These 5 zodiac signs will earn money ननिहाल पक्ष से भी धन लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। आपका कोई रुका हुआ कार्य पूरा होगा। रुके हुए धन की प्राप्ति होगीं अगर आपने किसी से धन उधार लिया हुआ है, तो वह भी आप समय पर लौटाएंगे। संतान का भरपूर सहयोग मिलेगा। रचनात्मक व कलात्मक क्षेत्रों में वृद्धि होगी, जो युवा प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं, वह और अधिक मेहनत करते हुए नजर आएंगे। गुरुजनों का सहयोग मिलेगा। लव लाइफ आपकी बेहतर रहेगी।
तुला राशि
बदलते मौसम के कारण सेहत में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श करें तो बेहतर रहेगा। कल आपकी पद, अधिकार की महत्वाकांक्षा काफी हद तक पूरी हो सकती है और आपको कहीं से अच्छा ऑफर मिल सकता है। किसी पैतृक संपत्ति पर विवाद की संभावना है। बड़े भाई, बहनों का सहयोग मिलेगा। व्यय पर नियंत्रण रखें। आप जो भी कार्य करेंगे।
मेष राशि
These 5 zodiac signs will earn money on Ruchaka Yoga: मेष राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। व्यवसाय में बड़ा लाभ हो सकता है। बिजनेस पार्टनरशिप को लेकर काफी अच्छा लाभ देखने को मिलेगा। कार्यक्षेत्र में कार्यभार अधिक रहेगा लेकिन आप आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे और अपने सभी कार्यों को समय पर पूरा करेंगे। उच्च अधिकारियों के द्वारा शुभ समाचार की प्राप्ति होगी।
सिंह राशि
जीवनसाथी को मिली तरक्की से काफी खुश नजर आएंगे। घर में हवन, पूजा, पाठ का भी आयोजन होगा, जिसमें सभी आस-पड़ोस और परिचित लोगों का आना जाना होगा। नौकरी में अनहोनी का डर सताएगा। आत्मविश्वास में कमी नजर आएगी लेकिन आपके द्वारा किए गए कार्यों से आपके उच्च अधिकारी काफी खुश नजर आएंगे। मित्रों की सहायता से आपको कुछ नए आय के स्त्रोत प्राप्त होंगे, जिनसे आप लाभ कमाने में कामयाब होंगे।