आज से होने जा रहे ये पांच बड़े बदलाव, जिनका आप पर होगा सीधा असर, पढ़ें डिटेल..

1 min read

नई दिल्ली :- लगातार बढ़ रही महंगाई एवं पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बाद 1 नवंबर से लोगों को कुछ और झटके लगने वाले हैं। सोमवार से बैंकों के ग्राहकों को जमा और निकासी पर शुल्क देना होगा। ट्रेनों की समय-सारणी में बदलाव की अनुमान है। रसोई गैस की कीमतें भी बढ़ सकती हैं।  

आज, 1 नवंबर से आपके जीवन में आ सकते हैं कई बदलाव (iStock)

1. बढ़ सकते हैं रसोई गैस के दाम

रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए जा सकते हैं। तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडरों की कीमतों की समीक्षा करती हैं। ऐसे में अगर रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ती है तो इसका सीधा असर घरेलू खर्चे पर होगा। पिछले कई महीनों से गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी को देखते हुए इसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं।

2. सिलेंडर के लिए देना होगा OTP

अब गैस सिलिंडर बुक करने के लिए वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) की जरूरत होगी। बिना इसके बुकिंग नहीं होगी। सिलिंडर घर पहुंचाने वाले डिलीवरी ब्वॉय को ओटीपी बताने के बाद ही आपको सिलिंडर मिलेगा।

3. ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव

भारत में बड़ी संख्‍या में लोग ट्रेनों से सफर करते हैं और ऐसे में जब इसके टाइम टेबल में बदलाव होता है तो यह जाहिर तौर पर ऐसे असंख्‍य लोगों पर असर डालने वाला होगा, जो ट्रेन से यात्रा करते हैं। 1 नवंबर से ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव होने जा रहा है। ट्रेनों के परिचालन को लेकर नई समय सारिणी लागू की जाएगी। यह बदलाव 13 हजार यात्री ट्रेनों और 7 हजार मालगाड़‍ियों के समय को लेकर होगा। राजधानी ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया जाएगा।

4. निवेशकों के लिए अवसर

1 नवंबर से ऐसे लोगों के लिए कमाई के अवसर भी खुलेंगे, जो निवेशक हैं और शेयर बाजार में आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) के जरिये कमाई करना चाहते हैं। इस दिन Policybazaar और 8 नवंबर से Paytm का IPO खुलने वाला है। कई अन्‍य कंपनियों के IPO भी बाजार में आने वाले हैं, जो निवेशकों के लिए कमाई का अच्‍छा मौका हो सकता है।

5. बंद हो जाएगा व्‍हाट्सएप

मैसेजिंग एप व्हाट्सएप को लेकर बड़ा बदलाव होने जा रहा है। 1 नवंबर से यह ऐसे फोन पर काम करना बंद कर देगा, जो आउटडेटेड ऑपरेटिंग सिस्टम से चलते हैं। व्‍हाट्सएप  पहले ही बता चुका है कि 1 नवंबर से कई पुराने वर्जन के एंड्रायड फोन पर उसकी सर्विस नहीं चलेगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours