कभी भी भाजपा का दामन थाम सकते हैं ये चार विधायक, चोरी छिपे प्रदेश प्रभारी से की मुलाकात

1 min read

नयी दिल्ली:  These Four MLAs May Join BJP हरियाणा में बृहस्पतिवार को चार निर्दलीय विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई के प्रभारी बिप्लव देब से मुलाकात की। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब सत्तारूढ़ भाजपा और उसकी सहयोगी जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के बीच मतभेदों की खबर सामने आ रही है।

Read More: IND vs AUS, WTC 2023 Final Day 2: भारत दूसरे दिन 5 विकेट विकेट पर 151 रन, अभी भी 318 रन पीछे, रहाणे और भरत मैदान पर

These Four MLAs May Join BJP देब ने एक बयान में कहा कि बैठक में हरियाणा के विधायक धर्मपाल गोंदर, राकेश दौलताबाद, रणधीर सिंह और सोमवीर सांगवान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास जताया। भाजपा नेता ने कहा कि उनकी पार्टी ‘डबल इंजन’ सरकार के तहत राज्य की प्रगति के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

Read More: VIRAL VIDEO: बीच पिच मोहम्मद सिराज और स्टीव स्मिथ में हुई कहासुनी, देखिए वीडियो

These Four MLAs May Join BJP बहुमत हासिल करने में विफल रहने के बाद हरियाणा में सरकार बनाने के लिए 2019 में भाजपा ने जेजेपी से हाथ मिलाया था। जेजेपी के नेता दुष्यंत चौटाला को उपमुख्यमंत्री बनाया गया था।

Read More: CG Monsoon Update: छत्तीसगढ़ में मानसून की दस्तक 20 जून तक: पूरे प्रदेश में सक्रिय होने में लगभग तीन-चार दिन और लगेंगे

These Four MLAs May Join BJP

These Four MLAs May Join BJP हालांकि, दोनों दलों के नेताओं ने हाल ही में यह कहते हुए एक-दूसरे पर कटाक्ष किया कि जेजेपी ने भाजपा को समर्थन देकर कोई एहसान नहीं किया, क्योंकि क्षेत्रीय दल भी सरकार में शामिल हो गए हैं। दोनों दल इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हैं कि क्या वे 2024 के विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ेंगे।

Read More: विधवा को प्रेम जाल में फंसाया, फिर बनाया हवस का शिकार, ऐसी हरकत की… बुलानी पड़ी पुलिस

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours