अप्रैल की शुरुआत से ही आम आदमी की जेब पर पड़ेगा बड़ा असर, होने जा रहे हैं ये चार अहम बदलाव, जानिए यहां..

1 min read

These thing going to change from 1st april मार्च का महीना खत्म होने में अब बस चंद ही दिन बाकी रह गए हैं। मार्च के खत्म होने के साथ ही फाइनेंशियल ईयर 2022-23 भी खत्म हो जाएगा। ऐसे में 1 अप्रैल से ही कुछ ऐसे बदलाव होंगे जिनका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। ऐसे में आपको इन बदलावों के बारे में जानना बेहद ही जरूरी भी हो जाता है। तो आइये डालते हैं उन बदलावों पर एक नजर जो 1 अप्रैल 2023 से ही लागू हो जाएंगे।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

अप्रैल में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

These thing going to change from 1st april फाइनेंशियल ईयर 2022-23, 31 मार्च को खत्म हो रहा है। ऐसे में 1 अप्रैल से शुरू होने वाले नए फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के साथ कुछ बदलाव ऐसे हैं जो लागू होंगे। सभी बैंक ग्राहकों को पता होना चाहिए कि अप्रैल 2023 में बैंकों की कितनी छुट्टियां होंगी, ताकी वे ब्रांच जाने की दिक्कतों से बचे रहें। साल 2023 के अप्रैल महीने में 15 दिन ऐसे हैं जब वीकेंड सहित बैंक हॉलिडे के चलते सारे प्राइवेट और सरकारी बैंक बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की गाइडलाइन के मुताबिक अप्रैल 2023 में दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार सहित 15 दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे।

खत्म होने वाली Pan-Aadhaar Link की डेडलाइन

These thing going to change from 1st april मार्च में सबसे जरूरी काम है Pan-Aadhaar Link कराना। बता दें कि सरकार ने इन दोनों ही दस्तावेजों को लिंक कराना अनिवार्य कर दिया है। 31 मार्च 2023 को Pan-Aadhaar Link कराने की डेडलाइन खत्म हो रही है। ऐसे में आपको इस तारीख से पहले दोनों ही दस्तावेजों को लिंक कराना अनिवार्य है। हालांकि इसके लिए आपको 1000 रुपये का जुर्माना भी देना होगा। अगर आपने लिंक नहीं कराया तो 1 अप्रैल से आपका पैन-आधार को लिंक नहीं कराया तो आपका पैन कार्ड इनवैलिड हो जाएगा।

बढ़ सकते हैं गैस सिलेंडर के दाम

These thing going to change from 1st april हर महीने की पहली तारीख को सरकारी तेल कंपनियां गैस सिलेंडर के नए रेट जारी करती है। ऐसे ही पिछले महीने मार्च में LPG गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये तक का इजाफा किया गया था। वहीं, कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 350 रुपये का इजाफा हुआ था। अब अप्रैल की पहली तारीख को सरकार गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव कर सकती है। अगर सरकार इन जरुरी चीजों के दामों में बदलाव करती है तो इसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ेगा।

These thing going to change from 1st april सोना को खरीदने के तरीके में बदलाव

These thing going to change from 1st april सरकार ने सोना खरीदने के तरीके में भी बदलाव करने का ऐलान किया है। यह बदलाव 1 अप्रैल से लागू कर दिए जाएंगे। भारत सरकार ने कहा है कि 1 अप्रैल से सोने के आभूषणों और सोने की कलाकृतियों की बिक्री छह अंकों के अल्फाटन्यूमेरिक एच यू आई डी ( alphanumeric HUID) के बिना करने की मंजूरी नहीं दी जाएगी। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, 1 अप्रैल 2023 से, HUID के साथ ही सोने के आभूषणों की बिक्री की अनुमति दी जाएगी।

These thing going to change from 1st april

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours