आमिर खान के इस विज्ञापन पर मचा बवाल, बीजेपी के इस नेता ने उठाए सवाल, कही ये बड़ी बात…

1 min read

मुंबईः एक्टर आमिर खान का सोशल मीडिया पर एक एड काफी वायरल हो रहा है. एड में आमिर लोगों से सड़कों पर पटाखे ना जलाने की अपील कर रहे हैं. ये एड टायर कंपनी ब्मंज स्जक का है. अब इस एड के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर एक तबका इसे हिंदू विरोधी बताने लगा है. बीजेपी नेता अनंत कुमार हेगड़े ने भी अपनी आपत्ति जाहिर कर दी है.

बीजेपी नेता ने ब्मंज स्जक के चेयरमैन को एक चिट्ठी लिखी है. उस चिट्ठी में उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि देश में लोगों को उस नमाज से भी दिक्कत है जो सड़कों पर पड़ी जाती है और घंटो तक उन्हें ब्लॉक रहना पड़ता है. वे कहते हैं कि आपकी कंपनी का जो एड है, उसमें आमिर खान लोगों को पटाखे ना जलाने की अपील कर रहे हैं. ये एक अच्छा संदेश है, लेकिन क्या आप एक और समस्या को अपने एड के माध्यम से दिखा सकते हैं. देश में नमाज के नाम पर कई सड़कों को ब्लॉक कर दिया जाता है. मुस्लिम समुदाय के कुछ और त्योहार भी ऐसे ही रहते हैं.

वहीं नमाज के अलावा बीजेपी नेता ने चिट्ठी में अजान का भी जिक्र किया है. उनकी नजरों में अजान के दौरान काफी शोर होता है, कई लोगों को दिक्कतों को सामना करना पड़ता है, टीचर बच्चों को नहीं पढ़ा पातीं. ये आवाज तय सीमा से काफी ज्यादा रहती है. इन्हीं मुद्दों को उठाते हुए बीजेपी नेता ने बोला है कि आपकी कंपनी लोगों की समस्याओं को लेकर काफी संवेदनशील है. आप खुद हिंदू समुदाय से आते हैं. आप हिंदुओं के प्रति इस भेदभाव को अच्छे से समझ पाएंगे.

बिना नाम लिए आमिर खान को लेकर भी कहा गया है कि कुछ एक्टर लगातार हिंदू समुदाय की भावनाओं को आहत करने का काम करते हैं. वो कभी भी अपने समुदाय के गलत कामों पर प्रकाश नहीं डालते हैं. अंत में बीजेपी नेता ने अपील की है कि कंपनी उनकी शिकायत पर ध्यान दे क्योंकि इस एड ने हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंच दी है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours