महिला की गजब डिमांड : कार के आगे भल्लालदेव के रथ की तरह चक्र लगाने अफसरों से मांगी अनुमति, जानिए पूरा माजरा

1 min read

इंदौर,मध्यप्रदेशः- put a wheel in front of the car:पुलिस-प्रशासन के पास अपनी समस्याओं को लेकर कई लोग पहुंचते हैं, मगर इन दिनों एक ऐसी समस्या की चर्चा हो रही है जिसके समाधान ने अफसरों को भी हैरत में डाल दिया है। नौकरी करने वाली एक गर्भवती महिला इंदौर के अस्त-व्यस्त ट्रैफिक से इतनी परेशान हो गई कि वह आवेदन लेकर अफसरों के पास पहुंच गई। उसने मांग की है कि बाहुबली फिल्म के भल्लालदेव के रथ की तरह उसे अपनी कार के आगे चक्र लगाने की अनुमति दी जाए।

दरअसल, शहर में बढ़ती हुई आबादी के साथ ही वाहनों की संख्या भी बढ़ रही है। शाम के बाद तो हालात और खराब हो जाते हैं। पुलिस तैनात रहती है मगर फिर भी ट्रैफिक नहीं संभल पाता। इसके चलते लोग परेशान होते हैं। ऐसी ही परेशानी से जूझ रही गर्भवती महिला कनुप्रिया सत्तन आवेदन लेकर इंदौर कमिश्नर, कलेक्टर और ट्रैफिक एसपी के पास पहुंची और पुलिस-प्रशासन से बाहुबली फिल्म में भल्लालदेव के रथ की तरह अपनी कार के आगे चक्र लगाने की अनुमति मांगी।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

put a wheel in front of the car:  कनुप्रिया ने अपनी कार में मोडिफिकेशन करवाने की अनुमति देने के लिए एक आवेदन दिया है। नौकरीपेशा कनुप्रिया ने पुलिस प्रसाशन को दिए आवेदन में लिखा है कि मैं इंदौर के एयरपोर्ट क्षेत्र में रहती हूं। अपने घर से ऑफिस जाने के लिए लिए मैं अपनी कार का इस्तेमाल करती हूं। मैं अपनी कार में मोडिफिकेशन करवाने के लिए आपसे अनुमति चाहती हूं। मेरी कार का नंबर MP09-CX3899 है। आवेदन में यह भी लिखा है कि मैं बाहुबली-1 के भल्लालदेव के रथ की तर्ज पर अपनी गाड़ी में चक्र और गाड़ी में दो बड़े हेलोजन की तरह लाइट भी लगवाना चाहती हूं।

wants to get the wheel of the chariot of bahubali s bhallaldev on the car

गाड़ी चलाना और उसमें बैठना तक सुरक्षित नहीं

put a wheel in front of the car: कनुप्रिया ने बताया कि मैं आठ माह की गर्भवती हूं। ऐसे में मैं कई बार महसूस करती हूं कि शहर की सड़कों पर गाड़ी चलाना या उसमें बैठना भी सुरक्षित नहीं है, क्योंकि कई गाड़ी वाले गलत ढंग से ओवर टेक करते हैं। वहीं कई लोग कट भी मारते हैं। इसमें ऑटो रिक्शा, लोडिंग और पब्लिक ट्रांसपोर्ट शामिल है। इतना ही नहीं घर लौटे वक्त शहर की सड़कों पर लोग अपर देकर गाड़ी चलते हैं जिससे बहुत परेशानी होती है। ऐसी हालत में घर बैठना ही एकमात्र उपाय बचता है। लेकिन ये सही उपाय नहीं है। इसलिए मैं ये सोचती हूं कि इंदौरवासियों को ट्रैफिक रूल्स सिखाने या समझाने से बेहतर है मैं खुद को सुरक्षित रखने के उपाय करूं।

put a wheel in front of the car:  मैं अपनी गाड़ी में भल्लालदेव के रथ की तरह चक्र लगवाना चाहती हूं। दो बड़ी हैलोजन लाइट भी। ये इसलिए क्योंकि मुंह पर लाइट पड़ने पर मैं उनका इस्तेमाल कर सड़क देख सकूं और चक्रों की वजह से मेरी गाड़ी से लोग खुद ही दूरी बना लें और इंदौर की सड़कों पर होने वाली अव्यवस्थाओं के बावजूद मैं गर्भावस्था के दौरान सुरक्षित आवागमन कर सकूं। अतः निवेदन है की अनुमति देने की कृपा करें।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours