राजनांदगांव में दर्दनाक हादसा: पिकनिक मनाने गए तीन युवक डूबे, बंद खदान में नहाने उतरे थे सभी; शव बरामद

1 min read

राजनांदगांवः Three youths died due to drowning राजनांदगांव के मनगट्टा में पिकनिक मनाने पहुंचे तीन युवक हादसे के शिकार हो गए। लंबे समय से बंद पड़े खदान में नहाने उतरे युवक पानी में डूब गए। खदान के बाहर खड़े युवकों के एक मित्र ने मदद की आवाज लगाई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एक युवक की लाश को बाहर निकल गया। इसके बाद दो और शवों को भी बाहर निकाला गया है।

Three youths died due to drowning मनगट्टा में डूबे तीन युवकों के शव बरामद हो गए हैं। एक युवक का शव पहेल ही मिल चुका था। पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया। मृतकों में नागपुर निवासी अतुल पुड़े, उत्तर प्रदेश के निवासी अरविंद कुमार और भिलाई निवासी एन मिश्रा की मौत डूबने से हुई। तीनों पिकनिक मनाने आए थे। यह पूरा मामला सोमनी थाना क्षेत्र के मनगट्टा का बताया जा रहा है।

Three youths died due to drowning महाराष्ट्र गोंदिया के सिद्धिविनायक कोचिंग क्लासेस में नौकरी करने वाले चार दोस्त राजनांदगांव के सोमनी थाना क्षेत्र स्थित मनगट्टा पहुंचे थे। जहां एक बंद पड़े खदान में नहाने के लिए उतरे और हादसे का शिकार हो गए। खदान में डूबने से नागपुर निवासी अतुल पुड़े, उत्तर प्रदेश के निवासी अरविंद कुमार और भिलाई निवासी एन मिश्रा की मौत हो गई।

Three youths who went for picnic died due to drowning in mine Rajnandgaon

Three youths died due to drowning खदान के बाहर खड़े राजस्थान निवासी नारायण साल्वे ने मदद के लिए आवाज लगाई। जिससे वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। इस दौरान नागपुर निवासी अतुल पुड़े की लाश को बाहर निकल गया। वहीं अन्य दो लोगों की तलाश की जा रही थी। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू अभियान रोक दिया गया। कल सुबह फिर रेस्क्यू अभियान चलाया जाएगा। वहीं गोताखोरों को भी बुलाकर खदान में उतारा गया।

Three youths died due to drowning

Three youths died due to drowning इस संबंध में सीएसपी अमित पटेल ने बताया कि थाना सोमनी में मंगला गांव से सूचना मिली कि 4 लोग पिकनिक मनाने गए हुए थे। जहां तीन लोग बंद पड़ी खदान में नहाने उतरे थे। इसके बाद लापता हो गए। इनमें से एक शख्स की लाश को बरामद कर लिया गया है। जिनका नाम अतुल पुड़े है। वहीं दो लोगों की तलाश जारी है। यह चारों लोग महाराष्ट्र गोंदिया के सिद्धिविनायक कोचिंग में काम करते थे। पिकनिक मनाने यहां पहुंचे थे और हादसे के शिकार हो गए।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours