[lwptoc]
Tilak Controversy in Kashmir: कर्नाटक से निकला हिजाब विवाद अभी थमा भी नहीं है कि जम्मू-कश्मीर में एक बच्ची के स्कूल में तिकल लगाकर आने पर टीचर द्वारा उसकी पिटाई का मामला सामने आ गया है. मामला राजौरी जिले के कोटरणका क्षिशा जोन के खदूरिया सरकारी मिडिल स्कूल का है. यहां एक टीचर ने एक बच्ची की सिर्फ इसलिए बेरहमी से पिटाई कर दी क्योंकि वह तिलक लगाकर स्कूल पहुंची थी. इस पीड़ित बच्ची के पिता अंग्रेज सिंह ने न्याय के लिए गुहार लगाई है.
Tilak Controversy in Kashmir: पीड़ित बच्ची के पिता अंग्रेज सिंह का आरोप है कि नवरात्र के अवसर पर उनकी मासूम बेटी तिलक लगाकर स्कूल गई थी, इसीलिए टीचर ने उसको बेरहमी से पीट दिया. इस मामले में संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन ने निसार अहमद नाम के टीचर को सस्पेंड कर दिया है और मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.
Read More : Exclusive : भाजपा ने खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले के विरोध को लेकर जनता ने दिखाया आक्रोश
टीचर पहले भी करता रहा है परेशान
बच्ची के पिता का आरोप है कि उनकी बच्ची को टीचर निसार अहमद पहले भी परेशान करता रहा है, क्योंकि वह स्कूल में तिलक लगाकर जाती थी. उनका आरोप है कि टीचर निसार अहमद दो-तीन हफ्ते से बच्ची से कह रहा था कि सिंदूर लगाकर स्कूल में मत आया करो. लेकिन बच्ची लगातार तिलक लगाकर स्कूल जाती रही और अब टीचर ने उसे बेरहमी से पीट दिया.
टीचर निसार अहमद हुआ सस्पेंड
इस मामले में शिकायत मिलने के बाद बच्ची से मारपीट करने वाले टीचर निसार अहमद को सस्पेंड कर दिया गया है. जिला उपायुक्त ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए निसार खान को एडीसी कोटरंका के कार्यालय में अटैच कर दिया है. एडीसी को इस पूरे मामले की जांच करके रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है.
Read More : Zomato-Swiggy : जोमैटो और स्विगी डाउन! दोपहर से लंच नहीं ऑर्डर कर पा रहे यूजर्स!
क्या कहता है जुवेनाइल जस्टिस एक्ट?
अक्सर बच्चों को बेरहमी से पीटने की खबरें आती रहती है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल होते रहता है. स्कूलों के साथ-साथ घर पर भी कई बार परिजन बच्चों को गुस्से में बुरी तरह पीटते हैं, जिससे वो अस्पताल तक पहुंच जाते हैं. शिक्षा के अधिकार के तहत टीचर बच्चे को डरा-धमका या पीट नहीं सकते, ऐसा करने पर उनके खिलाफ केस दर्ज हो सकता है और उनकी नौकरी भी जा सकती है. अगर बच्चे के माता-पिता उसे पीटते हैं तो उनके खिलाफ भी केस दर्ज हो सकता है.
Read More : कोरोना वायरस के नए XE वैरिएंट ने दी भारत में दस्तक, इस राज्य में मिला पहला मरीज