‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के भिड़े मास्टर का निधन? सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देने लगे लोग, जानिए क्या है हकीकत?

1 min read

[lwptoc]

मुंबई: bhide master passes away? टीवी के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में आत्माराम तुकाराम भिड़े का किरदार निभाने वाले ऐक्टर मंदार चंदवादकर की मौत खबर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। अब उनको अपने जिंदा होने की खबर देने के लिए इंस्टाग्राम पर लाइव आना पड़ा। उन्होंने अपने फैन्स को बताया है कि उनकी सेहत एकदम सही और आगे लोगों को एंटरटेन करते रहेंगे। उनकी मौत की खबर झूठी और अफवाह है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मैसेज

bhide master passes away? मंदार ने लाइव वीडियो में आकर कहा, “नमस्ते, आप सभी कैसे हैं? उम्मीद करता हूं कि काम सभी का सही चल रहा है। मैं भी काम कर रहा हूं। मुझे कुछ समय पहले एक शख्स ने न्यूज फॉर्वर्ड की, ऐसे में मैंने सोचा कि लाइव आकर सभी की गलतफहमी दूर कर दूं, क्योंकि मेरे फैन्स चिंतित हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर अफवाहें, आग से भी ज्यादा तेजी से फैलती हैं। मैं बस यही कन्फर्म करना चाहता हूं कि मैं शूटिंग कर रहा हूं और एन्जॉय कर रहा हूं।” मंदार ने आगे कहा कि जो भी यह खबरें फैला रहा है, मैं उससे गुजारिश करता हूं कि वह यह सब करना बंद कर दे। भगवान उसे ‘सद्बुद्धि’ दें। तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सभी आर्टिस्ट्स हेल्दी और खुश हैं। सभी भविष्य में और भी अच्छा काम करने की कामना करते हैं और लोगों को इसी तरह एंटरटेन करने की भी उम्मीद रखते हैं।

मंदार ने लाइव आकर कही ये बात

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि किसी कलाकार की झूठी मौत की अफवाह उड़ाई गई हो। इससे पहले दिव्यांका त्रिपाठी, मुकेश खन्ना, श्वेता तिवारी, शिवाजी साटम जैसे अन्य कलाकार भी मौत के झांसे का शिकार हो चुके हैं। फैंस इन अफवाहों पर इतना विश्वास कर लेते हैं कि इन झूठी रिपोर्टिंग पर सफाई देने के लिए सेलेब्रिटियों को इंटरव्यू देने पड़े और सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पड़े।

बॉलीवुड स्टार्स को लेकर कंगना रनौत का बड़ा बयान, कहा- घर बुलाने लायक यहां कोई नहीं

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours