त्योहारी सीजन में ताबड़तोड़ बढ़े सोने के दाम, प्रति 10 ग्राम भाव हुआ इतना, जानिए आज क्या है भाव

1 min read

नई दिल्लीः Today Gold Price ओरिगो ई मंडी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर (कमोडिटी रिसर्च) तरुण तत्संगी के मुताबिक घरेलू बाजार में सोने का भाव मजबूती रहने वाली है। सोने की कीमत 51,000 रुपये से 52,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में कारोबार कर सकती है। उनका कहना है कि सोने की कीमतों में और तेजी के लिए भाव को 52,300 रुपये के ऊपर टिके रहना जरूरी है। अगर एक बार सोना इस कीमत पर टिक गया, तो आगे इसमें बढ़ोतरी आएगी।

Read More: पापा का हुआ एक्सीडेंट तो 7 साल का बेटा बना Zomato Delivery Boy, स्कूल के बाद 6-11 चलाता है साइकिल, सेलेब्स ने बढ़ाये मदद के हाथ

Today Gold Price चांदी में निवेश का मौका

Today Gold Price वहीं अगर चांदी की बात करें तो आज के कारोबार में चांदी में भी मजबूती नजर आई। उन्होंने कहा कि 56,500 रुपये से लेकर 58,500 रुपये प्रति किलोग्राम के दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है। तरुण का कहना है कि चांदी का भाव जब तक ट्रेंड रिवर्सल प्वाइंट यानी टीआरपी 54,900 रुपये के नीचे बंद नहीं होता है तब तक कीमतों में सकारात्मक रुझान बना रहेगा। सर्राफा बाजार में एक किलोग्राम चांदी का रेट 57,838 रुपये पर खुला।

Read More: आज होगा उपराष्ट्रपति का चुनाव : जगदीप धनखड़ और मार्गरेट अल्वा के बीच टक्कर, जानें- क्या है सियासी समीकरण

ये रहा 24 कैरेट गोल्ड का भाव   

Today Gold Price आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 52,140 रुपये पर खुला। इसमें कल के मुकाबले आज 101 रुपये की तेजी रही। कल सर्राफा बाजार में सोने का दाम 52,039 रुपये पर बंद हुआ था। आज शाम में 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 51,931 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 47,760 रुपये पर बंद हुआ। वहीं, 18 कैरेट का भाव 39,105 रुपये पर पहुंच गया। 14 कैरेट गोल्ड का रेट 30,502 रुपये रहा।

IBJA पर रेट (शाम का रेट)

मेटल 5 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम) 4 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 52140 52039 101
Gold 995 (23 कैरेट) 51931 51831 100
Gold 916 (22 कैरेट) 47760 47668 92
Gold 750 (18 कैरेट) 39105 39029 76
Gold 585 ( 14 कैरेट) 30502 30443 59
Silver 999 57838 Rs/Kg 58057 Rs/Kg 781 Rs/Kg

 

वायदा बाजार में सोने का भाव अभी 50,500 रुपये के आसपास है.

Today Gold Price  केडिया के अनुसार, साल 2008 की महामंदी के दौरान भी सोने की कीमत में बड़ी गिरावट दिखी थी, लेकिन मंदी खत्‍म होते ही साल 2011 में सोना करीब डेढ़ गुना तक भाग गया था. ऐसा ही कुछ हमने 2020 में भी देखा, जब कोरोना महामारी की वजह से सोना बुरी तरह गिर गया था और लॉकडाउन के समय तो यह अपनी कीमत का 30 फीसदी नीचे आ गया था, लेकिन जैसे ही हालात सुधरे सोने में 56 हजार का रिकॉर्ड हाई दिखा था.

Gold falls marginally

कैसा दिख रहा सोने का माहौल

Today Gold Price  सोने में तेजी पकड़ने के लिए आमतौर पर पांच मुख्‍य कारक भूमिका निभाते हैं और मौजूदा सिनेरियो को देखें तो अभी ये पांचों कारक ही दिख रहे हैं.

1- मंदी : अमेरिका, यूरोप सहित एशिया के भी ज्‍यादातर देशों पर मंदी का खतरा मंडरा है और जब भी मंदी की बात होती है तो निवेशक स्‍थायी एसेट के रूप में सोने का रुख करते हैं.
2- महंगाई : दुनियाभर में अभी महंगाई ने नाक में दम कर रखा है. इसका असर हर तरह के निवेश पर दिखता है, जिससे निवेशक एक बार फिर सोने की तरफ भागते हैं.
3- भूराजनैतिक तनाव : रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध ने दुनियाभर में अस्थिरता पैदा कर दी है. ऐसे भूराजनैतिक तनावों के बीच सोने की मांग अपने आप बढ़ जाती है.
4- इक्विटी में गिरावट : अमेरिका से लेकर भारतीय शेयर बाजार तक लगातार गिरावट से जूझ रहे. भारत का बाजार तो रिकॉर्ड हाई से करीब 7 हजार अंक नीचे है. ये हालात सोने में निवेश को बढ़ावा
देते हैं.
5- शादियों का सीजन : भारत में सबसे ज्‍यादा सोने की बिक्री शादियों के सीजन में होती है, जो आगे शुरू होने वाला है. पिछले साल भी 1 हजार टन से ज्‍यादा सोना आयात किया गया था.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours