नई दिल्ली: Today Petrol Diesel Price 15 May लोकसभा चुनाव के बीचे देश के ज्यादातर शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में ज्यादा बदलाव नहीं हो रहा. हालांकि कई शहरों में तेल के दाम में मामूली गिरावट जरूर देखने को मिल रही है. बुधवार को को भी देश के कई शहरों में ईंधन की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. वहीं वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ गए. अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज (15 मई) डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतों में 0.69 प्रतिशत यानी 0.54 डॉलर की गिरावट ये 78.56 डॉलर प्रति बैरल हो गया. जबकि ब्रेंट क्रूड के दाम 0.57 फीसदी यानी 0.47 डॉलर कम होकर 82.85 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. दिल्ली-मुंबई समेत देश के चारों शहरों में ईंधन की कीमतें स्थिर बनी हुई है. जबकि देश के तमाम शहरों में तेल के दाम बदल गए.
Today Petrol Diesel Price 15 May इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
Today Petrol Diesel Price 15 May बुधवार को उत्तर प्रदेश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम बदल गए. नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आज पेट्रोल-डीजल 22-25 पैसे गिरकर क्रमशः 94.72 और 87.83 रुपये लीटर पर आ गया. रामपुर में पेट्रोल 12 पैसे गिरकर 95.10 और डीजल 12 पैसे सस्ता होकर 88.26 रुपये लीटर बिक रहा है. लखनऊ में ईंधन की कीमत क्रमशः 10-12 पैसे गिरकर 94.56 और 87.66 रुपये प्रति लीटर पर आ गई है. आगरा में पेट्रोल 34 पैसे सस्ता होकर 94.47 और डीजल 39 पैसे गिरकर 87.53 रुपये लीटर हो गया है. मध्य प्रदेश के देवास में पेट्रोल-डीजल 35-31 पैसे गिरकर 106.38 और 91.79 रुपये लीटर पर आ गया है.
Today Petrol Diesel Price 15 May जबलपुर में पेट्रोल 12 पैसे गिरकर 106.50 और डीजल 11 पैसे सस्ता होकर 91.90 रुपये लीटर पर आ गया है. बिहार के बेगुसहाय में पेट्रोल-डीजल 10-9 पैसे गिरकर क्रमशः 104.89 और 91.75 रुपये लीटर पर आ गया है. कटिहार में पेट्रोल 76 पैसे गिरकर 106.49 और डीजल 71 पैसे सस्ता होकर 93.25 रुपये लीटर बिक रहा है. हरियाणा के करनाल में पेट्रोल-डीजल 18-20 पैसे सस्ता होकर 94.55 और 87.34 रुपये लीटर पर आ गया है.
कई शहरों में महंगा हुआ ईंधन
Today Petrol Diesel Price 15 May वाराणसी में आज पेट्रोल-डीजल के दाम 39-45 पैसे चढ़कर 95.23 और 88.40 रुपये लीटर पर पहुंच गए. जबकि गोरखपुर में पेट्रोल-डीजल के दाम 4-6 पैसे चढ़कर 94.93 और 88.09 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. प्रयागराज में पेट्रोल-डीजल का भाव 34-33 पैसे चढ़कर 95.39 और 88.56 रुपये लीटर पर पहुंच गए हैं. हरियाणा के पानीपत में पेट्रोल 17 पैसे चढ़कर 94.72 और डीजल 20 पैसे महंगा होकर 87.53 रुपये लीटर बिक रहा है.
Read More: पुलिस कांस्टेबल संग लापता हुईं ASI मैडम, चुनाव ड्यूटी के बाद हुए गायब, दोनों हुए सस्पेंड
दिल्ली-मुंबई में तेल के दाम स्थिर
Today Petrol Diesel Price 15 May दिल्ली-मुंबई समेत देश के चारों महानगरों में तेल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. दिल्ली में पेट्रोल-डीजल 94.72-87.62, तो मुंबई में 104.21 और 92.15 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. उधर कोलकाता में पेट्रोल 103.94 तो डीजल 90.76 रुपये लीटर बना हुआ है. चेन्नई में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 100.75 और 92.34 रुपये लीटर मिल रहा है.
Read More: रायपुर में आज वाटर सप्लाई ठप: इन इलाकों के नलों में नहीं आएगा पानी, जानिए क्या है वजह