नई दिल्ली: Today Petrol-Diesel Price 4th May देश भर में आज यानी शनिवार के लिए पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी हो गए हैं। लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की मोदी सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत दी है। मोदी सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के बाद अब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की है। राष्ट्रीय स्तर पर ईंधन की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया। कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों के मुताबिक भारत में ईंधन की कीमत को तय किया जाता है। यूपी की राजधानी लखनऊ के साथ ही प्रदेश के प्रमुख शहरों नोएडा, गाजियाबाद, वाराणसी, प्रयागराज और कानपुर में तेल क्या दाम तय हुए हैं, आइए जानते हैं।
Today Petrol-Diesel Price 4th May वायदा बाजार में क्या हैं दाम?
Today Petrol-Diesel Price 4th May मजबूत हाजिर मांग के बाद कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से वायदा कारोबार में शुक्रवार को कच्चा तेल की कीमत 16 रुपये की तेजी के साथ 6,617 रुपये प्रति बैरल हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चे तेल का मई माह में डिलिवरी होने वाला अनुबंध 16 रुपये या 0.6 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,617 रुपये प्रति बैरल हो गया।
4 May 2024 को ईंधन के दाम
- Today Petrol-Diesel Price 4th May दिल्ली 94.72, 87.62
- Today Petrol-Diesel Price 4th May मुंबई 104.21, 92.15
- Today Petrol-Diesel Price 4th May कोलकाता 103.94, 90.76
- Today Petrol-Diesel Price 4th May चेन्नई 100.75, 92.32
- Today Petrol-Diesel Price 4th May बेंगलुरु 99.84, 85.93
- Today Petrol-Diesel Price 4th May लखनऊ 94.65, 87.76
- Today Petrol-Diesel Price 4th May नोएडा 94.83, 87.96
- Today Petrol-Diesel Price 4th May गुरुग्राम 95.19, 88.05
- Today Petrol-Diesel Price 4th May चंडीगढ़ 94.24, 82.40
- Today Petrol-Diesel Price 4th May पटना 105.18, 92.04
Read More: सिपाही ने खाकी का दिखाया रौब, फरियादी की लात-घूसों से की पिटाई