भूल से भी परिवार के साथ न देंखें ये वेब सीरीज, वरना होना पड़ेगा शर्मिंदा, एक्ट्रेस ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें

1 min read

[lwptoc]

मुंबई: Top Bold Web Serie कोरोना दौर में सभी सिनेमा हॉल बंद थे. लेकिन इन दिनों ओटीटी ने धमाल मचाया. कई एक्ट्रेस ने इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपने जलवे बिखेरे. इन्होंने अपनी बोल्डनेस के चलते लोगों को अपना दीवाना बना लिया. अगर आपने इन एक्ट्रेसेस की ओटीटी फिल्में नहीं जानते हैं तो आइए हम आपको बताते हैं. लेकिन इन एक्ट्रेसेस की फिल्में देखने से पहले आप सुनिश्चित करें करें कि आप आपने परिवार के साथ इन्हें नहीं देख रहे हैं.

Top Bold Web Serie Kangana Sharma:

‘मोना होम डिलीवरी’ Web Series में काम कर चुकीं कंगना शर्मा ने एक वैश्या का रोल प्ले किया है. कंगना शर्मा ने इससे पहले बड़े पर्दे की फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती में भी काम किया था. कंगना शर्मा की वेब सीरीज उल्लू ऐप पर देखी जा सकती है.

बोल्डनेस में मात देती हैं कंगना

Rani Chatterjee:

रानी चटर्जी एक भोजपुरी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने भी ओटीटी फ्लेटफार्म पर बोल्ड सीन्स दिए हैं. रानी चटर्जी भोजपुरी फिल्मों के अलावा मस्तराम वेब सीरीज में नजर आई थीं. यह वेब सीरीज एमएक्स प्लेयर पर देखी जा सकती है.

मस्तराम की रानी

Abha Paul:

बोल्डनेस में आभा पॉल सभी को मात देती हैं. लोलिता भाभी के नाम से इन दिनों ये सुर्खियों में हैं. इनके बारे में बात करने से लड़कों के दिल में हलचल होने लगती है. आभा पॉल वैसे तो कई वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं लेकिन गंदी बात से उन्होंने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं.

लोलिता भाभी

Tridha Choudhary:

त्रिधा चौधरी ने अपने करियर की शुरूआत टीवी से की. उन्हें आश्रम वेब सीरीज से काफी मकबूलियत मिल. इस वेब सीरीज में उन्होंने बॉबी देओल के साथ बोल्ड सीन दिए. लोगों को त्रिधा स ऐसी उम्मीद नहीं थी. लोगों ने जब उनका बोल्ड अवतार देखा तो वह हैरान रह गए. इसके बाद एक्ट्रेस रातों रात फेमस हो गईं. सीरीज में कई बोल्ड सीन हैं इसलिए इसे परिवार के साथ न देखें.

बोल्ड सीन देकर छाईं त्रिधा

Flora Saini:

गंदी बाद ऑल्ट बालाजी की सबसे चर्चित वेब सीरीज है. इसमें फ्लोरा सैनी और अनवेषी जैन ने जबरदस्त काम किया है. इस वेब सीरीज में हसीनाओं के साथ उनके बोल्ड अवतार के खूब चर्चे हुए. इसमें इन एक्ट्रेसेज ने जम कर बोल्ज सीन दिए हैं. अगर आपने ये वेब सीरीज नहीं देखी है तो संभल कर देखिए.

फ्लोरा सैनी की बोल्ड अदाएं

Rasika Dugal:

रसिका दुग्गल वेब सीरीज की बोल्डनेस क्वीन कही जाती हैं. उन्होंने मिर्जापुर सीरीज में जमकर बोल्ड सीन दिए हैं. मिर्जापुर वेब सीरीज में उन्होंने बीना त्रिपाठी का किरदार अदा किया है. इसमें उनका बोल्ड लुक सभी हसीनाओं को मात देता है. इस सीरीज के बाद उनका नाम बोल्ड एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हो गया.

रसिका दुग्गल ओटीटी की रानी

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours