कार चालक ने 4KM तक ट्रैफिक कांस्टेबल को बोनट पर घसीटा, चेकिंग में गाड़ी से मिले हथियार-Video

1 min read

traffic police dragged on bonnet: मध्य प्रदेश के इंदौर से कार के बोनट पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी को चार किलोमीटर तक घसीटने का मामला सामने आया है। घटना सत्य साईं चौराहे की बताई जा रही है।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

traffic police dragged on bonnet जानकारी के मुताबिक, ट्रैफिक हेड कांस्टेबल शिव सिंह चौहान (50) ने ड्राइवर को कार चलाते समय मोबाइल पर बात करते देखा। इसके बाद उन्होंने कार को रोककर ड्राइवर से चालान भरने को कहा। चालान की बात सुनने के बाद कार ड्राइव कर रहा शख्स आक्रोशित हो गया और उसने चालान भरने से इनकार कर दिया।

traffic police dragged on bonnet कहा जा रहा है कि इसके बाद कार ड्राइवर वहां से जाने लगा तो हेड कांस्टेबल ने उसे आगे से रोकने की कोशिश की, इसके बाद ड्राइवर ने रफ्तार तेज कर दी और हेड कांस्टेबल बोनट पर लटक गए। इसके बाद भी ड्राइवर ने कार नहीं रोका और कांस्टेबल को लगभग 4 किमी तक घसीटा। हालांकि बाद में कार ड्राइव कर रहे शख्स को पकड़ लिया गया।

traffic police dragged on bonnet घटना का एक वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी शेयर किया। वीडियो में कॉन्स्टेबल के बोनट पर लेटे होने के बावजूद आरोपी कार चलाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में दिख रहा है कि ड्राइवर को रोकने के लिए एक अन्य व्यक्ति कार के पीछे दौड़ रहा है।

traffic police dragged on bonnet

traffic police dragged on bonnet कहा जा रहा है कि कार ड्राइवर को पकड़ने के बाद चेकिंग के दौरान कार से एक पिस्टल और एक रिवॉल्वर बरामद की गई है। आरोपी कार ड्राइवर की पहचान ग्वालियर निवासी के रूप में हुई है। आरोपी चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (तेज ड्राइविंग), 332 (स्वेच्छा से ड्यूटी लोक सेवक को चोट पहुंचाना) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours