‘मुझसे फ्रेंडशिप कर, नहीं तो 10 हजार का काट दूंगा चालान’, छात्रा ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर लगाए गंभीर आरोप

1 min read

कोटा,राजस्थान : Traffic Police molested a girl : राजस्थान के कोटा जिले में पुलिस विभाग की साख पर बट्टा लगाने वाला एक शर्मनाक मामला प्रकाश में आया है, जहां एक शहर में एक छात्रा ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर दोस्ती करने का दबाव बनाने का इल्जाम लगाया है। रिपोर्ट के अनुसार, छात्रा ने कोटा पुलिस अधीक्षक से पुलिसकर्मी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

Traffic Police molested a girl छात्रा का कहना है कि वह जब कॉलेज से घर लौट रही थी, उसी दौरान पुलिसकर्मी ने हेलमेट नहीं पहनने के कारण रोका और उसे दोस्ती करने के लिए कहने लगा। छात्रा का आरोप है कि पुलिसकर्मी ने कहा कि यदि वह दोस्ती नहीं करेगी, तो वह उसका चालान काट देगा। छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया है कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उस पर साथ घर चलने का भी दवाब बनाया।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

मुझसे फ्रेंडशिप करेगी तो चालान नहीं बनाऊंगा

Traffic Police molested a girl  छात्रा परिजन के साथ एसपी कार्यालय पहुंची और मामले को लेकर शिकायत की। छात्रा ने कहा कि कोटा के सीएडी सर्किल पर तैनात कैलाश नाम के ट्रैफिक सिपाही ने उसे रोक लिया था। सिपाही ने कहा, तुमने हेलमेट नहीं पहन रखा है। अगर मुझसे फ्रेंडशिप करेगी तो चालान नहीं बनाऊंगा। मेरे साथ घर चलो तो 10 हजार का मोबाइल भी दिलवाऊंगा। छात्रा ने कहा कि वह मुश्किल से कैलाश से पीछा छुड़ाकर अपने घर पहुंची और परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजन छात्रा के साथ कोटा एसपी  के पास शिकायत लेकर पहुंचे। एसपी से लिखित में मामले की शिकायत की।

Traffic Police molested a girl  बता दें कि 18 वर्षीय लड़की आईटीआई प्रथम वर्ष की छात्रा है। उसने आरोप लगाया कि वह सुबह स्कूटी से कॉलेज के लिए निकली थी। 12 बजे घर लौट रही थी, उसी दौरान रास्ते में सीसीएडी सर्किल पर कैलाश नाम के ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उसे हेलमेट के नाम पर रोक लिया। उसके बाद पुलिसकर्मी ने छात्रा पर फ्रेंडशिप करने का दबाव बनाया।

पुलिसकर्मी ने छात्रा से की अभद्र बातें

Traffic Police molested a girl  छात्रा ने कहा कि पुलिसकर्मी ने हेलमेट नहीं लगाने की पर उसे रोका। इसके बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने अभद्र बातें कीं और फ्रेंडशिप की बात करने लगा। मना करने धमकी दी और बोला कि मुझसे दोस्ती कर लो तो चालान नहीं काटूंगा। छात्रा से ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने कहा कि 10 हजार का मोबाइल दिला दूंगा लेकिन उसके लिए मेरे साथ मेरे घर चलो।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours