मुख्यमंत्री ने ट्रांसजेंडर्स के लिए कर दिया बड़ा ऐलान, राजधानी की बसों में करेंगे फ्री यात्रा

1 min read

नई दिल्लीः- Transgenders Will Travel Free दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने महिलाओं की ट्रांसजेंडर्स के लिए बड़ा ऐलान किया है। सीएम केजरीवाल ने कहा है कि ट्रांसजेंडरों को भी मुफ्त बस प्रदान की जाएगी। बड़ा ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि ट्रांसजेंडरों को हमेशा नजरअंदाज किया गया है और किसी भी सरकार ने उनके लिए कुछ नहीं किया। मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि ट्रांसजेंडरों को दिल्ली में बसों में मुफ्त यात्रा मिलेगी।

Transgenders Will Travel Free

Transgenders Will Travel Free मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ट्रांसजेंडरों के लिए फ्री बस सेवा का ऐलान करते कहा, “ट्रांसजेंडरों को हमेशा नजरअंदाज किया गया है और किसी भी सरकार ने उनके लिए कुछ नहीं किया। मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि ट्रांसजेंडरों को दिल्ली में बसों में मुफ्त यात्रा मिलेगी। जिस तरह महिलाओं से बस यात्रा के लिए शुल्क नहीं लिया जाता है, उसी तरह ट्रांसजेंडरों को भी मुफ्त बस प्रदान की जाएगी। दिल्ली में यात्रा करें।”

Delhi CM Kejriwal big announcement

दिल्ली में सीएम केजरीवाल का ये ऐलान किन्नर समाज को दिल्ली सरकार का बड़ा तोहफा माना जा रहा है। महिलाओं के बाद किन्नर लोग भी दिल्ली परिवहन की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे। सीएम ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करके यह जानकारी दी है।

कैबिनेट में जल्द किया जाएगा पास: सीएम

Transgenders Will Travel Free सीएम केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर एक वोडियो पोस्ट में कहा कि हमरे सामाजिक परिवेश में किन्नर समाज की काफी उपेक्षा होती रही है। जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए। सभी इंसान हैं और सबको सम्मान के साथ रहने का अधिकार है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि दिल्ली की बसों में अब किन्नर समाज के लिए भी सफर पूरी तरह से निशुल्क होगा। जल्द ही इसे कैबिनेट से पास किया जाएगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours