रायपुर: TS Singhdeo on Election Result 2023 चुनाव के तत्काल बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस में दो फाड़ होती नज़र आ रही है, और ये लड़ाई सीधे-सीधे CM पद की है। दरअसल चुनाव होते ही छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव ने बड़ा बयान देकर छत्तीसगढ़ की सियासत में भूचाल ला दिया है। उन्होंने कहा है कि ये उनका आखिरी चुनाव होगा, साथ ही उन्होंने सीएम पद को लेकर भी ऐसी बात कह दी है जिससे सियासी भूचाल आ गया है। वहीं, टीएस सिंहदेव ने आईबीसी 24 से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस का 75 पार का नारा असंभव है यानि कांग्रेस प्रदेश की 75 सीट पर नहीं जीत रही है।
TS Singhdeo on Election Result 2023 छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने कहा कि ये उनका अंतिम चुनाव था और वो अब चुनाव नही लड़ेंगे। ये बयान तब आया है जब प्रदेश में चुनाव सम्पन्न हुए है और परिणाम भी नही आये हैं। आईबीसी 24 से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में टीएस ने कहा कि उनके समर्थक व चाहने वाले लोग ये चाहते है कि वो सीएम बने मगर सीएम कौन होगा ये हाईकमान तय करेगा। लेकिन अब वो अपने निर्णय से ये कह रहे हैं कि अब वो चुनाव नही लड़ेंगे। इतना ही नहीं टीएस सिंह देव ने ये भी कहा कि पार्टी की ओर से उन्हें जो जिम्मेदारी दी जाएगी उसका निर्वहन वो करते रहेंगे मगर चुनाव नही लड़ेंगे।
TS Singhdeo on Election Result 2023 बाबा के इस बयान से ये कयास भी लगाए जा रहे हैं कि क्या आलाकमान ने टीएस बाबा से सीएम पद को लेकर कोई वादा तो नहीं कर दिया है जिसके आधार पर महाराज इस प्रकार के बयान दे रहे हैं। सवाल ये भी है कि क्या मौजूदा सीएम भूपेश बघेल अपनी कुर्सी बाबा के लिए छोड़ने को तैयार होंगे? क्योंकि ढाई-ढाई साल के जिस फार्मुले की चर्चा कांग्रेस के पहले कार्यकाल में जब-जब चली, भूपेश खेमे के विधायकों ने दिल्ली दौरा कर शक्ति प्रदर्शन कर हर बार ये साबित करने की कोशिश की कि वादे अपनी जगह है और समर्थन अपनी जगह। पिछली बार तो बाबा इस पूरे मामले पर चुप रह गए। लेकिन इस बार वो इस मूड में नज़र नहीं आ रहे।
TS Singhdeo on Election Result 2023 इसकी एक और वजह हो सकती है। और वो है बाबा की ढलती उम्र। टी एस सिंहदेव उम्र के जिस पायदान पर खड़े हैं, उनके लिए अगला चुनाव लड़ पाना वैसे भी मुश्किल ही लगता है। ऐसे में उनका ये बयान कि सीएम बनने का ये आखिरी मौका है, ये दर्शाता है कि बाबा अपने राजनैतिक करियर को राज्य के सर्वोच्च पद पर रहते हुए समाप्त करना चाहते हैं।
TS Singhdeo on Election Result 2023
TS Singhdeo on Election Result 2023 लेकिन इस पद तक पहुंचने के लिए उनके सामने अभी कई चुनौतियां बाकी है। सबसे पहली चुनौती तो चुनाव के नतीजे ही हैं। सीएम बनने का सपना तब ही पूरा हो सकेगा जब कांग्रेस राज्य की सत्ता में वापसी कर पाएगी। आपको बता दें कि 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ के दोनों चरणों के चुनाव खत्म हो गए। अब 3 दिसंबर को जनता के फैसले की जानकारी नेताओं समेत छत्तीसगढ़ के सभी वासियों को मिलेगी। छत्तीसगढ़ में हुए चुनावों की बात कर ली जाए तो इस बार कुल 75.08% वोटिंग हुई जो पिछली बार की तुलना में 0.9% कम रही। 2018 में इन सीटों पर 75.17% वोटिंग हुई थी। इस बार सबसे कम वोटिंग 65.45% रायपुर में और सबसे ज्यादा खरसिया में 86.54 प्रतिशत मतदान हुआ है। बिंद्रानवागढ़ के नक्सल प्रभावित 9 बूथों पर 91% वोटिंग हुई है।
TS Singhdeo on Election Result 2023 भाजपा ने इस पूरे मामले में तंज कसते हुए कहा है कि बाबा का ये बयान स्वाभाविक है कि वो सीएम नहीं बने तो चुनाव नहीं लड़ेंगे। क्योंकि वो ये जानते हैं कि इस बार राज्य में भाजपा की सरकार आ रही है। अब ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि छत्तीसगढ़ की जनता आखिर किसकी ताजपोशी करती है। और सीएम की इस रेस में कौन बाज़ी मारता है। वैसे आपको क्या लगता है। इस बार कांग्रेस के चुनाव जीतने पर किसे सीएम बनाया जाना चाहिए? टी एस बाबा या कका को? और क्यों