Blue Tick: शाहरुख खान, सलमान से लेकर अक्षय, अमिताभ बच्चन तक, सभी सेलेब्स के Twitter अकाउंट से गायब ब्लू टिक

1 min read

Twitter Removes ‘Verified’ Blue Ticks: गुरुवार की रात 12 बजे ट्विटर ने एक ऐसा एक्शन लिया, जिसे सभी यूजर्स हैरान परेशान रह गए। एलोन मस्क की माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने गुरुवार को सभी अकाउंट से लिगेसी वेरिफाइड ब्लू टिक हटा दिए हैं। वैरिफिकेशन खोने वाली भारतीय हस्तियां में शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन से लेकर सलमान खान तक शामिल हैं, जिनकी फिल्म किसी का भाई किसी की जान आज 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।

ट्विटर ने हटाया वैरिफाइड ब्लू टिक

Twitter Removes ‘Verified’ Blue Ticks जिन अन्य हस्तियों के ब्लू टिक हटा दिए गए उनमें अजय देवगन, आलिया भट्ट, अक्षय कुमार, काजोल, माधुरी दीक्षित, अनुष्का शर्मा, अनिल कपूर जैसे सेलेब्स शामिल हैं। बता दें, अब ब्लू टिक सिर्फ उन्हीं लोगों के अकाउंट में है, जो ट्विटर ब्लू के लिए भुगतान कर रहे हैं, यानि की सब्सक्रिप्शन फीस दे रहे हैं।

https://twitter.com/BhavikaKapoor5/status/1649222311550267392

ब्लू टिक के लिए देनी होगी इतनी फीस

Twitter Removes ‘Verified’ Blue Ticks अब अगर ब्लू टिक चाहिए तो इसके लिए मासिक चार्ज देना पड़ेगा। जिसकी लागत वेब के माध्यम से प्रति माह 8 अमरीकी डालर और आईओएस और एंड्रॉइड पर इन-ऐप भुगतान के माध्यम से 11 अमरीकी डालर प्रति माह है। भारत में ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन 650 रुपये से शुरू होता है। मोबाइल यूजर्स के लिए यह 900 रुपये प्रति महीना है।

Twitter Removes ‘Verified’ Blue Ticks

Twitter Removes ‘Verified’ Blue Ticks एलन मस्क का बिजनेस बुरी तरह से डाउन हो गया है। वह ट्विटर में लगाई गई लागत निकालना चाहते हैं। पहले व्यापक स्तर पर ट्विटर में हुई छंटनी के बाद अब एलन मस्क ब्लू टिक के जरिए कमाई करने के मूड में हैं। वह ट्विटर खरीदने के बाद से ही ट्विटर में पर्याप्त बदलाव कर रहे हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours