Yashashvi Jaiswal Scored Century: डोमिनिका में भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में  2 विकेट के नुकसान पर टीम इंडिया ने 245 रन बना लिए हैं. भारत ने पहली पारी में दूसरे सेशन तक 95 रनों की बढ़त बना ली. जबकि वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 150 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी,

Yashashvi Jaiswal Scored Century सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपने डेब्यू मैच को यादगार बनाते हुए शतक जमा दिया है. वह डेब्यू टेस्ट में सेंचुरी जमाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए. जायवाल की इस शतकीय पारी के बाद फैंस सोशल मीडिया पर जमकर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

डेब्यू टेस्ट में Yashasvi Jaiswal ने ठोका शतक

Image

Yashashvi Jaiswal Scored Century

Yashashvi Jaiswal Scored Century टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले टेस्ट मैच में शतक जमा दिया है. उन्होंने 215 गेंदों में 100 रन पूरे किए. इस दौरान उन्होंने 12 चौके भी लगाए. उन्होंने इस पारी के दम पर बता दिया है कि वह टीम इंडिया के लिए लंबी रेस के घोडे साबित होंगे.

Yashasvi Jaiswal Century In Debut Test

Yashashvi Jaiswal Scored Century जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर फैंस उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे है. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने जायसवाल की तारीफ करके हुए लिखा, ‘‘इस खिलाड़ी में कमाल का टैलेंट है”. जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, ”जायसवाल के संघर्ष की कहानी हर किसी को इंस्पायर करती है”.

Yashashvi Jaiswal Scored Century वहीं तीसरे यूजर ने लिखा, ”पानी पुरी बेचने से लेकर, मुंबई के मैदान में तंबू में रहने से लेकर पहले टेस्ट में 100 रन बनाने तक! यह एक प्रेरणादायक जीवन और क्रिकेट की कहानी है.. नमन करो युवाओ.. और भी बहुत कुछ आने वाला है”

 सोशल मीडिया पर फैंस ने जायसवाल की तारीफ