रायपुर के सुनसान रास्तों पर निकलना मुश्किल: लूट को अंजाम देने वाला दो आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

1 min read

[lwptoc]

 

रायपुर: राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में बीते 12 मई को वीडब्ल्यू कैनयन होटल के सामने कट्टे से फायर कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों के नाम जतिन तलरेजा और अनिल पोपतानी है. एंटी क्राइम और साइबर यूनिट ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट और चोरी के दो मोबाइल फोन जब्त किए हैं. इसके अलावा घटना में इस्तेमाल किया गया एक कट्टा, चार पीस खाली कारतूस, एक पीस दो पहिया वाहन और एक पीस धारदार चाकू भी जब्त किया गया है.

यह है पूरा मामला

रायपुर एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि, ” लूट का पूरा मामला 12 मई रात 9:30 बजे का है. 2 लकड़ियां वीडब्ल्यू कैनयन होटल के पास रेस्टोरेंट के तरफ जा रहे थे. जैसे ही दोनों लड़कियां होटल के बाजू वाली गली में पहुंची दो लड़के वहां पर खड़े थे. जिसे देख लड़कियां तुरंत गाड़ी मोड़ने लगी. लड़कियों को गाड़ी मोड़ते देख दोनों लड़के तेजी से लड़कियों के पीछे दौड़े और एक लड़की को बाल और कपड़ा पकड़ कर नीचे पटक दिया. जैसे एक लड़की नीचे गिरी आरोपी ने उसके सर पर कट्टा लगाकर लड़की के पास से सामान और उसकी डिमांड करने लगे. लड़की ने अपने पास से मोबाइल और ईयर फोन आरोपी को दे दिए.

दूसरी लड़की आरोपियों से खुद को छुड़ाकर होटल की तरफ पुलिस चिल्लाते दौड़ी. आरोपी घबरा गए और जल्दी-जल्दी लड़की से गाड़ी की डिक्की खुलवा कर सामान लेकर भागने की कोशिश करने लगे. इसी दौरान एक आरोपी ने लड़की के हाथ में फायर कर दिया. जिससे लड़की की उंगली में चोट आई. दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए.

आरोपी को पकड़ने के लिए एंटी क्राइम और साइबर विशेष टीम गठित

एडिशनल एसपी ने बताया कि, “आरोपियों को पकड़ने के लिए एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की एक विशेष टीम तैयार की गई. टीम ने युवतियों से दोनों आरोपियों के बारे में पूछताछ की और घटनास्थल की तफ्तीश की. साथ ही टीम ने आसपास के लोगों, तेलीबांधा में पिछले कुछ दिनों में हुए छोटे-मोटे वारदात और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले.

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

बाइक चोरी के मामले में जेल भेजा चुका है आरोपी जतिन

तारकेश्वर पटेल ने बताया कि, ” पुलिस को राजेंद्र नगर में रहने वाले जतिन तलरेजा पर शक हुआ और पुलिस ने उसकी तलाशी कर पकड़ा है. शुरू में जतिन ने पुलिस को लगातार गुमराह करने की कोशिश की. लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने के बाद जतिन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसने अपने साथी अनिल का भी नाम पुलिस को बताया. जतिन पर पहले भी न्यू राजेंद्र नगर और कोतवाली थाना में बाइक चोरी के मामले दर्ज किए जा चुके हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours