रफ्तार ने लील ली 2 जिंदगी : सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई कार, तीन साल की बच्ची और महिला की मौत, चार की हालत गंभीर…

1 min read

बालोदः-Car Collided With Truck In Balod छत्तीसगढ़ के बालोद में गुरुवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन साल की बच्ची और उसकी बड़ी मां शामिल हैं। जबकि चार लोग घायल हो गए हैं। उन्हें गंभीर हालत में रायपुर रेफर किया गया है। हादसा तेज रफ्तार कार के सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराने के चलते हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और सड़क के दूसरी ओर पहुंच गई। कार में सवार सभी लोग रायपुर के रहने वाले हैं। हादसा गुरुर थाना क्षेत्र में हुआ है।

गोविंदपुर से लौट रहा था कार सवार परिवार

Car Collided With Truck In Balod जानकारी के मुताबिक, रायुपर के मोवा निवासी पंजाबी परिवार गुरुमुख सिंह, महिंदर पाल, हरप्रीत सिंह, रंजीत सिंह, तीन साल की बच्ची गुरलीन कौर और उसकी बड़ी मम्मी 32 वर्षीय कुलदीप कौर सभी लोग एक कार में सवार होकर गोविंदपुर गए थे। वहां से सभी लोग गुरुवार सुबह लौट रहे थे। इसी बीच सुबह करीब 8 बजे उनकी तेज रफ्तार कार ग्राम मुजालगोंदी और मरकाटोला के बीच स़ड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घ़ुसी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

Car Collided With Truck In Balod डीजल खत्म होने पर चालक ने सड़क किनारे खड़ा किया था ट्रक

Car Collided With Truck In Balod आसपास के लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद कार में सवार सभी लोगों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से धमतरी जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां पर उपचार के दौरान बच्ची गुरलीन कौर और उसकी बड़ी मां कुलदीप कौर की मौत हो गई। जबकि चार अन्य लोगों गुरुमुख सिंह, महिंदर पाल, हरप्रीत सिंह और रंजीत सिंह को गंभीर हालत में रायपुर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि डीजल खत्म होने के कारण चालक ने ट्रक को सड़क किनारे खड़ा किया था।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours