आपस में प्यार कर बैठीं दो लड़कियां, पुलिस तक पहुंचा मामला, जानिए क्या है पूरा मामला

1 min read

[lwptoc]

पटना,बिहारः- Two girls fell in love with each other: मेट्रोपोलिटन शहरों में तो लेस्बियन रिलेशनशिप के कई मामले देखने को मिल जाते हैं लेकिन जब समलैंगिकता का मामला छोटे शहर से सामने आये तो यह चर्चा का विषय बन जाता है. ऐसा ही कुछ मामला बिहार की राजधानी पटना से खबर आ रही है, जहां दो लड़कियां एक दूसरे के प्रेम में दीवानी है और शादी करना चाहती हैं.

2 युवतियों के बीच प्यार चढ़ा परवान

बता दें कि पटना में दो लड़कियां एक साथ रहना चाहती हैं लेकिन उनके परिवार वाले उन्हें साथ रहने नहीं दे रहे है. पटना में 2 युवतियों के बीच प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों एक साथ रहना चाहती है. लेकिन परिवार वाले इन्हें एक साथ रहने की इजाजत नहीं दे रहे है. लिहाजा ये लड़कियां पुलिस से गुहार लगा रही हैं.

लड़की ने कहा- हम 18 प्लस हैं, सरकार ने हमें छूट दी 

Two girls fell in love with each other: मिली जानकारी के मुताबिक लड़की का कहना है कि हम 18 प्लस हैं यानी हम बालिग हैं और हम दोनों लड़कियां एक साथ रह सकते हैं, सरकार ने हमें यह छूट दी है. लेकिन मेरी मित्र के परिवार वालों ने मेरे परिवार पर यह आरोप लगाया है कि मेरी बेटी का अपहरण हो गया जबकि ऐसी कोई बात नहीं है.

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

पुलिस  की मांगी मदद

वहीं दूसरी ओर लड़की का कहना है कि हम अपनी दोस्त के साथ ही रहना चाहते हैं और अगर हम घर वापस गए तो मेरे परिवार वाले मुझे मेरी मित्र और मेरे मित्र के परिवार को मार डालेंगे. मैंने अपनी मर्जी से अपनी मित्र के साथ रहना चाहती हूं. किसी के द्वारा मेरे साथ कोई जोर जबरदस्ती नहीं की गई है, और पुलिस से सहायता चाहिए कि वह हमारी जान की रक्षा करें. बता दें कि मेट्रोपोलिटन शहरों तो समलैंगिक संबंधों के कई मामले देखने को मिल जाते हैं लेकिन जब समलैंगिकता का मामला छोटे शहर से सामने आए तो यह चर्चा का विषय बन जाता है.

जानें क्या है ‘LGBTQ’ का मतलब

Two girls fell in love with each other: आसान शब्दों में समझे तो ‘LGBTQ’में  L,का मतलब है, लेस्बियन. मतलब ऐसी स्थिति जिसमें दो फीमेल्स एक-दूजे के प्रति शारीरिक आकर्षण रखती है. G का मतलब है, ‘गे’. इसमें दो मेल्स एक-दूसरे के प्रति शारीरिक आकर्षण रखते हैं. जबकि B बाईसेक्सुअल को दर्शाता है. इसमें शारीरिक आकर्षण मेल एंड फीमेल दोनों की तरफ समान रुप से होता है.अब बात करते है अक्षर है T, जो ट्रांसजेंडर्स को रिप्रेजेंट करता है. यह शब्द उन लोगों के यूज किया जाता है, जो जन्मजात निर्धारित लिंग के विपरीत लिंग की भूमिका में जीवन बिताते हैं. अंत में अक्षर Q में वो लोग आते हैं, जो खुद को ना लेस्बियन मानते हैं,  ना गे, ना बाईसेक्सुअल और ना ही ट्रांसजेंडर.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours