U-19 WC: सेमी में भारत पाक, बाजी किसके हाथ

1 min read

पोचेस्त्र (साउथ अफ्रीका)
क्रिकेट जगत के चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्‍तान आज फिर एक दूसरे के सामने होंगे। भारत और पाकिस्तान की टीमें मंगलवार को सेनवेस पार्क मैदान पर अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जीतने के लिए पूरा दमखम लगा देंगी। इस नॉक आउट मुकाबले में भारत क्‍वॉर्टर फाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया को हराकर पहुंचा है वहीं पाकिस्‍तान ने खुद को अफगानिस्‍तान से बेहतर साबित किया।

चार बार अंडर-19 वर्ल्‍ड कप जीत चुका भारत इस बार भी अपने खिताब को बचाने की कोशिश करेगा। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का अभी तक का जो खेल रहा है उसे देखकर कहा जा सकता है कि बहुत मुमकिन है वह इस बार भी विजेता साबित हो। हालांकि क्रिकेट में आखिरी पलों तक कुछ भी निश्चित कह पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन यह तय है कि दोनों टीमें अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश करेंगी।

पढ़ें:

भारत: क्‍वॉर्टर फाइनल में गेंदबाजों ने बाजी पलटी
क्‍वॉर्टर फाइनल में भारत की शुरुआत खास अच्‍छी नहीं रही थी। टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर में महज यशस्‍वी जायसवाल ने ही हाफ सेंचुरी बनाई थी, उनके अलावा बाकी बल्‍लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। निचले क्रम के बल्‍लेबाजों ने टीम को सम्‍मानजनक स्‍कोर तक पहुंचने में मदद की। अथर्व अंकोलेकर ने 55, रवि बिश्नोई ने 30 और सिद्देश वीर ने 25 रन बनाए। लेकिन बाजी पलटी तेज गेंदबाज कार्तिक त्‍यागी ने, जिन्‍होंने चार विकेट लेकर ऑस्‍ट्रेलिया को पीछे धकेल दिया और भारत की से‍मीफाइनल में जगह पक्‍की हो गई।

पाकिस्‍तान: हुरैरा ने पहले मैच में ही दिखाया कमाल
पाकिस्‍तान की जीत में भी उसके गेंदबाजों का ही योगदान अधिक रहा। टीम के गेंदबाजों अफगानिस्तान को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया। जो लक्ष्‍य उन्‍हें मिला उसे उनके बल्‍लेबाज मोहम्‍मद हुरैरा के अर्धशतक की बदौलत पाने में और भी आसानी हुई। हुरैरा ने इसी मैच से डेब्‍यू किया है। अब देखना यह है कि वह भारत के खिलाफ कैसा खेलते हैं। हुरैरा के अलावा पाकिस्‍तानी टीम के हैदर अली, फहद मुनीर और मोहम्मद हैरिस के कंधों पर जीत की जिम्‍मेदारी होगी। भारत के विपरीत पाकिस्‍तानी टीम दो बार विजेता रह चुकी है।

पढ़ें:

मौसम खड़ी कर सकता है मुसीबत
अगर बात करें मौसम की तो वह शायद दर्शकों का मजा किरकिरा कर सकता है। वजह यह है कि दिनभर काले बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है। इसके साथ ही दिन भर बारिश होने का खतरा भी बना रहेगा।

टीमों पर डालें एक नजर

भारत– प्रियम गर्ग (कप्तान), आकाश सिंह, अथर्व अंकोलेकर, शुभंग हेगड़े, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), कार्तिक त्यागी, कुमार कुशाग्र, सुशांत मिश्रा, विद्याधर पाटिल, रवि बिश्नोई, शास्वत रावत, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, सिद्देश वीर।

पाकिस्तान– रोहेल नजीर (कप्तान), आमिर अली, अब्बास अफरीदी, अब्दुल बांग्लाजई, अनिश अली खान, फहद मुनीर, हैदर अली, इरफान खान, मोहम्मद आमिर खान, मोहम्मद हैरिस, मुहम्मद हुराइरा, मोहम्मद वसीम, मुहम्मद शहजाद, कासीम अकरम, ताहिर हुसैन।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours