U19 WC: दिव्यांश के इस कैच ने पलटा मैच का रुख!

1 min read

पोचेस्त्र
अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 172 रन पर ऑल आउट कर दिया। पाकिस्तानी टीम एक बार 240 के करीब जाती लग रही थी लेकिन गेंदबाजों ने दमदार खेल दिखाते हुए पाक टीम को रोक लिया। भारतीय गेंदबाजों के अलावा फील्डर्स ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। इस मैच में के लाजवाब कैच पकड़ा।

अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने गेंद और बल्ले के साथ लाजवाब फील्डिंग भी की है। मंगलवार को पाकिस्तान के खिलाफ सक्सेना ने शानदार कैच लपका। इस कैच ने मैच को काफी हद तक भारत के पक्ष में करने में मदद की।

क्या हुआ
पाकिस्तानी पारी का 35वां ओवर चल रहा था। बाएं हाथ के स्पिनर अथर्व अंकोलेकर की गेंद पर मोहम्मद हारिस ने स्वीप शॉट खेला। हारिस विकेट पर टिक चुके थे और अच्छे शॉट खेल रहे थे। उन्होंने 14 गेंदों पर 21 रन बना लिए थे और काउंटर अटैक कर भारतीय टीम पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहे थे। हारिस के स्वीप शॉट पर दिव्यांश सक्सेना ने डीप स्क्वेअर लेग पर दौड़ लगाई और छलांग लगाकर शानदार कैच किया।

सॉफ्ट सिग्नल आउट
पहली नजर में अंपायर को यह संदेह हुआ कि कहीं कैच करने के प्रयास में गेंद जमीन पर तो नहीं लग गई। ऐसे में फैसला तीसरे अंपायर पर छोड़ा गया। सॉफ्ट सिग्नल आउट दिया गया तीसरे अंपायर ने पुष्टि की कैच सही पकड़ा गया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours