U19 WC LIVE: बांग्लादेश के 5 विकेट गिरे

1 min read

पोचेस्ट्रूम
भारत और बांग्लादेश के बीच अंडर19 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जा रहा है। भारतीय टीम को बांग्लादेशी गेंदबाजों ने 177 रनों पर रोक दिया। बांग्लादेश की ओर से अविषेक दास ने तीन विकेट लिए। भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ने 88 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने शानदार गेंदबाजी की है। बांग्लादेश के छह विकेट गिर चुके हैं । भारतीय टीम मैच में मजबूत नजर आ रही है।

इमॉन और अकबर की जोड़ी बन रही है खतरा
बांग्लादेश के कप्तान अकबर अली और इमॉन मिलकर टीम की उम्मीदों को जिंदा रखे हैं। यह जोड़ी भारत के लिए खतरनाक साबित होती जा रही है। हैमस्ट्रिंग से परेशान इमॉम बड़े शॉट खेलने की कुव्वत रखते हैं और भारतीय टीम को मालूम है कि इस साझेदारी को जल्द से जल्द तोड़ना होगा।

इमॉन मैदान पर लौटे
रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर गए इमॉन वापस आ गए हैं। बांग्लादेशी टीम को उनसे काफी उम्मीदें होंगी। बांग्लादेशी कप्तान अकबर भी क्रीज पर हैं। बांग्लादेश के लिए यह जोड़ी बहुत महत्वपूर्ण है। भारत भी इस जोड़ी को जल्द से जल्द तोड़ना चाहेगा।

सुशांत का एक और विकेटशॉर्ट बॉल इस टूर्नमेंट में सुशांत के लिए बहुत कारगर साबित हुई है। एक और शॉर्ट बॉल पर अविषेक दास ने पुल करने की कोशिश की। गेंद तेज थी और शॉट धीमा। दास 5 रन बनाकर कार्तिक त्यागी के हाथों कैच आउट हो गए।

सुशांत की शानदार वापसीकप्तान प्रियम गर्ग ने सुशांत मिश्रा को गेंदबाजी आक्रमण पर लगाया। उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर शमीम हुसैन को आउट किया। हुसैन ने 7 रन बनाए। स्कोर पांच विकेट पर 85 रन।

शानदार बिश्नोई, बांग्लादेश का चौथा विकेट गिराशाहदत हुसैन भी रवि बिश्नोई के शिकार बने। उनकी फिरकी खेलने के लिए हुसैन ने पैर निकाले। वह गेंद को समझ नहीं पाए और गेंद विकेटकीपर ध्रुव जुरैल के पास गई। जुरैल ने फर्ती से स्टंप कर दिया। उन्होंने सिर्फ एक रन बनाए।

एक और गुगली… और एक और विकेटतौहीद हृदय भी गुगली के सामने चूके। गेंद ने बल्ले को छकाया और पैड से जा टकराई। बिश्नोई का सामना करने में बांग्लादेश को काफी परेशानी हो रही है।

इमॉम हुए रिटायर्ड हर्टड्रिंक्स के दौरान बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज इमॉम रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर जा रहे हैं। उन्हें चलने में काफी परेशानी हो रही है। फिजियो ने उनकी जांच की और उनकी हालत ठीक नहीं लग रही है।

महमूदुल हसन भी बिश्नोई के शिकारऔर फिरकी के जाल में फंसा बांग्लादेश। बिश्नोई की गुगली पर महमुदुल्लाह पूरी तरह चूक गए। गेंद बल्ले को छकाती हुई विकेटों से जा टकराई। हसन गेंद को कट करने गए लेकिन ऑफ स्टंप के बाहर पड़ी गुगली विकेटों से जा टकराई।

भारत को रवि बिश्नोई ने दिलाई पहली कामयाबीलेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने पहली कामयाबी दिलाई। बिश्नोई की फिरकी पर तनजीद ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन वह गेंद को टाइम नहीं कर पाए। और डीप मिडविकेट पर कार्तिक त्यागी ने आसान सा कैच लपका। तनजीद 17 रन बनाकर हुए आउट।

बांग्लादेश की मजबूत शुरुआतबांग्लादेश की ओर से तनजीद हसन और परवेज हसन इमॉम ने मजबूत शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया। पहले ही ओवर में दोनों ने 13 रन जोड़कर अपने इरादे जाहिर कर दिए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 8.5 ओवर में 50 रन पूरे कर लिए।

इससे पहले, सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (88) की संघर्षपूर्ण पारी के बावजूद भारत यहां सेनवेस पार्क मैदान पर जारी आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ 177 रनों का स्कोर ही बना सका। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही और टीम ने नौ रन के अंदर ही दिव्यांश सक्सेना (2) का विकेट गंवा दिया।

इसके बाद जायसवाल और तिलक वर्मा (38) ने दूसरे विकेट लिए 94 रन की साझेदारी करके भारत को संकट से बाहर निकालने की कोशिश की। हालांकि तभी तिलक भी आउट हो गए। तिलक ने 65 गेंदों पर तीन चौके लगाए। इसके बाद भारतीय टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई। हालांकि जायसवाल ने एक छोर संभाले रखा।

जायसवाल जब तक विकेट पर ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम 225 के आसपास तक पहुंच जाएगी। लेकिन जायसवाल भी टीम के 156 के स्कोर पर चौथे विकेट के रूप में आउट हो गए। जायसवाल ने 121 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्का लगाया। उनके आउट होने के बाद टीम कुछ खास नहीं कर सकी और 177 रन तक ही पहुंच सकी। भारतीय टीम 13 पारियों में पहली बार ऑलआउट हुई है।

कप्तान प्रियम गर्ग ने सात, ध्रुव जुरेल ने 22, अथर्व अंकोलेकर ने तीन, रवि बिश्नोई ने दो, सुशांत मिश्रा ने तीन और आकाश सिंह ने नाबाद एक रन बनाया। बांग्लादेश की ओर से अविषेक दास ने तीन और शारिफुल इस्लाम तथा तंजीम हसन शाकिब ने दो-दो जबकि राकिबुल हसन ने एक विकेट अपने नाम किए।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours