Chhattisgarh : उदयपुर में टेलर कन्‍हैयालाल की हत्‍या के बाद ह‍िंदू संगठन सड़क पर उतरे, बजरंग दल ने बस रोककर की नारेबाजी

1 min read

रायपुरः- उदयपुर की घटना के विरोध में आज हिंदू संगठनों ने छत्तीसगढ़ में बंद का ऐलान किया है. इसी कड़ी में बीजेपी, विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल के नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे है. हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने सब्जी बाजार, सराफा बाजार, रेलवे की दुकानों को और रायपुर से गुजरने वाली बसों को बंद करवा दिया है.

आज छत्तीसगढ़ बंद का आवाह्न

दरअसल राजधानी रायपुर में स्कूल – कॉलेज ,कोचिंग सेंटर,पेट्रोल पंप और सभी बाजारों को बंद कराया जा रहा है. सुबह 6 बजे से हिंदू संगठन के कार्यकर्ता शहर में घूम घूम कर खुली दुकानों को बंद करा रहे हैं. सुबह सबसे पहले बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने शास्त्री बाजार के सब्जी दुकानों को बंद कराया है और सभी व्यपारियों से बंद के समर्थन की अपील की है.

हिंदू संगठनों ने रोकी बस

विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह मंत्री घनश्याम चौधरी ने कन्हैया के केस को भारत सरकार से जल्द फास्ट ट्रैक कोर्ट गठित कर हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि हमने सबसे अपील किया था, इसलिए आज लोग बंद का समर्थन कर रहे है. लगभग सभी समाज ने बंद का समर्थन किया है. कल चैंबर ऑफ कॉमर्स में भी बात हुई थी. उन्होंने भी समर्थन दिया है एक दिन व्यापार बंद करेंगे. किराने की दुकानें, कपड़े की दुकान,बस स्टेशन सब कुछ बंद है. आगे उन्होंने ये भी कहा कि इस देश में एक विपरीत मानसिकता का जन्म हुआ है. ये मानसिकता के लोग इस देश को इस्लामिक कंट्री बनाना चाहते है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours