T-20 World Cup 2024 : इस अफ्रीकन देश ने किया टी20 वर्ल्ड कप के लिए किया क्वालिफाई, भारत के साथ हो सकता है मुकाबला

1 min read

Uganda team qualified for T-20 World Cup 2024 : नई दिल्ली  : क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ वनडे वर्ल्ड का अंत हो गया है और अब फैंस को टी20 वर्ल्ड कप का इंतजार है। टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत अगले साल 4 जून से होगी। टी20 वर्ल्ड कप के लिए गुरुवार को 20वीं टीम भी मिल गई है। युगांडा क्रिकेट टीम ने पहली बार इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर लिया है। क्वालिफायर में युगांडा ने प्रबल दावेदार जिम्बाब्वे और केन्या तक को मात दी।

 

आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप में में हिस्सा लेने वाला युगांडा पांचवा अफ्रीकी देश बन जाएगा। युगांडा ने टी20 विश्व कप अफ्रीका क्षेत्र क्वालिफायर में कमाल का प्रदर्शन किया और छह मैचों में से पांच में जीत दर्ज की है। इसी के साथ युगांडा ने टॉप-2 में जगह सुनिश्चित कर ली और साथ ही टी20 विश्व कप का टिकट कटाया।

 

अगले साल 4 जून से होने वाले टी20 विश्व कप में खेलने वालीं 20 टीम पक्की हो गई हैं। अफ्रीका क्षेत्र से युगांडा ने जगह बनाई. इंग्लैंड, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, नीदरलैंड और श्रीलंका ने पिछले टी20 विश्व कप में टॉप-8 पर रहते हुए इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया। वेस्टइंडीज और अमेरिका ने मेजबान होने के नाते स्वत: जगह बनाई। अफगानिस्तान, बांग्लादेश, आयरलैंड, स्कॉटलैंड और पपुआ न्यू गिनी के अलावा, कनाडा, नेपाल और ओमान भी इस बार टी20 विश्व कप में खेलते नजर आएंगे। नेपाल और ओमान ने एशिया क्वालिफायर से इस विश्व कप का टिकट हासिल कि।

 

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours