[lwptoc]
देहरादून: Uncontrolled bolero falls in vally हरिद्वार से उत्तरकाशी की ओर जा रहा बोलेरो वाहन कमांद कोटी गाड के निकट अनियंत्रित होकर लगभग 50 फीट गहरी खाई में जा गिरा। जिसमें मौके पर ही वेस्ट बंगाल के ट्रैकरों व स्थानीय चालक सहित 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। टिहरी डीएम इवा श्रीवास्तव ने दुर्घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिये हैं।
50 फीट गहरी खाई में गिरी कार
Uncontrolled bolero falls in vally बुधवार दोपहर हुई इस मोटर दुर्घटना के दौरान वाहन के डीजल टैंक के फटने से आग लगने के कारण लाशें जली हुई मिली। स्थानीय लोगों की सूचना पर स्थानीय प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर पहुंची और लाशों को निकालने का काम शुरू किया। दोपहर बाद लगभग साढ़े तीन बजे के निकट यह वाहन दुर्घटना हुई है।
किसी के जिंदा नहीं बच पाने की आशंका
उत्तरकाशी की ओर जा रहा वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हुआ है। वाहन में किसी के भी जिंदा न बच पाने के कारण दुर्घटना के ठोस कारणों का पता नहीं चल पाया है। आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में मृतकों में शामिल हैं.
सालों बाद साक्षी धोनी का छलका दर्द,धोनी से शादी के बाद झेलना पड़ रहा हैं ये सब
मृतकों का नाम
- चालक निवासी उत्तरकाशी मुखबा हर्षिल आशीष (35) पुत्र प्रेम दास
- नीलेश भुनिया (23) पुत्र मदन मोहन
- मदन मोहन भुय्या(61) पुत्र हरिपदभुय्या और
- झुमरुभुय्या (59) पत्नि मदन मोहन भुय्या सभी निवासी एन-19 श्रीनगर न्यू गेठिया थाना सुनारपुम कोलकत्ता वेस्ट बंगाल
- वेस्ट बंगाल 24 परगना श्याम रोड नैथाई निवासी रेलवे कर्मचारी प्रदीप दास (55) पुत्र गणेश दास
- बेडकुल वेस्ट बंगाल निवासी देवमाल्या देवनाथ (43 )पुत्र निमाय चन्द देवनाथ
मौके पर पहुंचे आला अधिकारी
सभी पश्चिम बंगाल के रहने वाले गंगोत्री माउंट्रेनिंग क्लब के सदस्य हैं। बताया गया है कि वेस्ट बंगाल के रहने वाले यह सभी लोग ट्रैकिंग के लिए गंगोत्री जा रहे थे, लेकिन दोहपर में कमांद कोटी गाड के निकट वाहन बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मौके पर तहसीलदार किशन महंत सहित पटवारी, पुलिस व एसडीआरएफ की टीमें पहुंच गई थी। तहसीलदार किशन महंत ने बताया की लाशों के पंचनामे की कार्रवाई की जा रही है। मृतकों के परिजनों को दुर्घटना की जानकारी दी गई है।
Sex With Student: टीचर ने 17 साल के स्टूडेंट के साथ किया सेक्स, पति ने ऐसे पकड़ा