अब गाय, भैंस पालने वालों को सरकार देगी 60 हजार रुपए, ऐसे उठाए फायदा

1 min read

नई द‍िल्‍ली: Pashu Kisan Credit Card: केंद्र सरकार कई योजनाएं लाई है। जिसमें हर वर्ग के लोगों को फायदा होता है। इसी कड़ी में मोदी सरकार एक और योजना की शुरूआत करने जा रहे है। इस योजना में पशु पालन करने वाले लोगों को फायदा मिलेगा। Pashu Kisan Credit Card के त​हत गाय, भैंस, बकरी / भेड़, मु्र्गी पालन करने वाले किसानों को इस योजना में सरकार की तरफ से मदद मिलेगी।

सरकार की इस योजना में किसानों को लोन मिलता है। इसमें अलग अलग पशुओं के लिए लोगन निर्धारित है। गाय रखने वाले क‍िसान को 40783 रुपये और भैंस पालने वाले को 60249 रुपये द‍िए जाने का प्रावधान है। इसी तरह बकरी / भेड़ के ल‍िए 4063 रुपये और मुर्गी पर यह राश‍ि 720 रुपये है।

कम ब्याज पर मिलता है लोन
पशु किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम को सरकार की तरफ से किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की तरह लॉन्च किया गया है। इस योजना में सरकार किसानों को पशु पालन के ल‍िए कम ब्याज दर पर लोन देती है। सरकार की तरफ से इस योजना को शुरू करने का मकसद क‍िसानों की आय दोगुनी करना है।

6 किस्तों में मिलता है पैसा
अगर आपके पास गाय या भैंस है तो संबंध‍ित पशु के ल‍िए तय रश‍ि 6 बराबर-बराबर क‍िस्‍तों में म‍िलती है। जैसे गाय के ल‍िए 6797 रुपये प्रति किस्त के हिसाब से मिलता है। पहली क‍िस्‍त म‍िलने के द‍िन से ही लोन की अवध‍ि मानी जाती है।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लाभ

  • क्रेडिट कार्ड प्राप्‍त करने वाले क‍िसान इस क्रेडिट कार्ड को बैंक में डेबिट कार्ड की तरह यूज कर सकते हैं।
  • योजना के अंतर्गत क्रेडिट कार्ड धारक 1.60 लाख रुपये तक का लोन ब‍िना सिक्योरिटी के ले सकते हैं।
  • पशु पालकों को सभी बैंकों से 7 प्रतिशत सालाना ब्याज पर लोन दिया जाता है. समय से ब्याज देने पर इसमें 3 प्रतिशत की छूट है।

योजना के ल‍िए पात्रता

  • पशुओं का हेल्थ सर्टिफिकेट होना चाहिए।
  • जिन पशुओं का बीमा है उन्हीं पर लोन मिलेगा।
  • लोन लेने के ल‍िए आवेदक का स‍िब‍िल ठीक होना चाहिए।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड लोन राशि
गायों के लिए : ₹ 40,783/-
भैंस के लिए : ₹ 60,249/-
भेड़ और बकरी के लिए : ₹ 4,063/-
मुर्गी पालन के लिए : ₹ 720/-

कैसे कराएं रज‍िस्‍ट्रेशन

  • इस योजना का लाभ उठाने के ल‍िए इच्‍छुक लाभार्थी को नजदीकी बैंक में जाकर आवेदन करना होगा।
  • आवेदन के लिए सभी जरूरी दस्‍तावेज ले जाकर बैंक में आवेदन फॉर्म भरना होगा।
  • Application Form में पूछी गई सभी जानकारी को सावधानीपूर्वक भरें।
  • Application Form को सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ बैंक अधिकारी के पास जमा कर दें।
  • आवेदन का सत्यापन होने के एक महीने बाद आपको पशु क्रेड‍िट कार्ड द‍िया जाएगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours