चीन से भारत लौटा शख्स मिला कोरोना संक्रमित, केंद्रीय मंत्री ने बुलाई बैठक, ले सकते हैं बड़ा फैसला

1 min read

नई दिल्ली: Union Health Minister holds meeting देश-दुनिया में कोरोना का कहर एक बार फिर बढ़ता जा रहा है। कोरोना ने इस नए वैरिएंट ने चीन में सबसे ज्यादा तबाही मचाई है। इसके अलावा अमेरिका में भी कोरोना के नए वैरिएंट के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसे लेकर चीन समेत अन्य देश भी अलर्ट हो गए हैं। कोरोना के इस नए वैरिएंट के कुछ मामले भारत में भी सामने आए हैं। जिससे लोगों के मन में डर बैठ गया है। हालात को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने आज आपात बैठक बुलाई है।

Union Health Minister holds meeting

Union Health Minister holds meeting मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के साथ कोविड-19 की स्थिति और तैयारियों पर बैठक करेंगे। बताया जा रहा है कि बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। ये जानकारी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से दी गई है।

Union Health Minister holds meeting माना जा रहा है कि कोरोना का ये नया वैरिएंट अन्य की तुलना में ज्यादा खतरनाक है। भारत में भी कोरोना के मामले अब बढ़ते नजर आ रहे हैं। देश के सभी राज्यों में कोरोना को लेकर बैठकें की जा रही है, और सभी से अपील की जा रही है कि वो कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। एक बार फिर सभी को मास्क और सैनेटाइजर का इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही है।

Union Health Minister holds meeting

Union Health Minister holds meeting भारत में आया चौंकाने वाला आंकड़ा

Union Health Minister holds meetingआपकी जानकारी के लिए बता दें कि चीन में जारी कोरोना के कहर के बीच भारत में एक चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है। दरअसल, देश के आठ जिलों में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ें हैं। इन 8 जिलों में कोरोना के मामले बढ़ने की रफ्तार पांच फीसदी से ज्यादा है। वहीं, भारत में तीन दर्जन जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना एक फीसदी से अधिक रफ्तार से बढ़ रही है। इस बीच राहत की बात ये है कि भारत में कोविड-19 की औसत राष्ट्रीय दर अभी 0.21 प्रतिशत के सामान्य स्तर पर है।

इन जिलों में तेजी से बढ़ रहे मामले

Union Health Minister holds meeting वर्तमान में भारत में कोरोना की स्थिति चिंताजनक नहीं है। लेकिन बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। देश के 684 जिलों से मिले आंकड़ों के अनुसार, भारत में आठ जिलों में कोरोना वायरस संबंधी संक्रमण दर पांच फीसदी से अधिक है। इन 8 जिलों में सबसे अधिक अरुणाचल प्रदेश का लोहित (5.88), मेघालय का री भोई (9.09), राजस्थान का करौली (5.71) और गंगानगर (5.66), तमिलनाडु का डिंडिगुल (9.80) तथा उत्तराखंड का नैनीताल (5.66) शामिल हैं। इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में संक्रमण दर 14.29 फीसदी और उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में 11.11 फीसदी दर्ज की गई।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours