Chhattisgarh : विवाह को टाल नहीं सकी बरसात, छाता ओढ़कर दूल्‍हा-दुल्‍हन ने लिए फेरे, Video Viral

1 min read

रायपुर- Unique Wedding In Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में इन दिनों अनोखी शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इस वायरल वीडियो में दूल्‍हा-दुल्‍हन भारी बारिश के बीच छाता ओढ़कर फेरे लेते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं वीडियो में आसपास मौजूद लोगों के हंसने और जल्‍दी-जल्‍दी फेरे लगाने की आवाज आ रही है। वीडियो पर सोशल मीडिया पर जितने मजेदार रिएक्शन आ रहे, उतने ही इस वीडियो में आसपास मौजूद लोगों के हंसने और जल्‍दी-जल्‍दी फेरे लगाने की आवाज आ रही है। वहीं, कुछ लोग दूल्‍हा-दुल्‍हन को देखकर हंस रहे हैं।

क्या है वायरल वीडियो की कहानी

Unique Wedding In Chhattisgarh यह वीडियो छत्‍तीसगढ़ के कवर्धा जिले के पंडरिया इलाके का बताया जा रहा है। अब इस अनोखी शादी का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कुछ लोग इस वीडियो को मुंगेली जिले का बता रहे हैं। हालांकि यह वीडियो किस जगह का है, इसकी स्‍पष्‍ट जानकारी नहीं है।

https://twitter.com/Rudranath98/status/1653224683133718528

बेवक्त बिगड़ा मौसम

Unique Wedding In Chhattisgarh इन दिनों मौसम का मिजाज काफी बदला हुआ है। गर्मी के सीजन में मानसून जैसा नजारा देखने को मिल रहा है। पिछले पांच दिनों से प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इस शादी में भारी बारिश के बीच दूल्‍हा-दुल्‍हन ने छाता ओढ़कर फेरे लिए।

सारी रस्में पूरी, फेरे रह गए थे बाकी

Unique Wedding In Chhattisgarh वायरल वीडियो को लेकर यह कहा जा रहा है कि शादी की रस्में पूरी हो गई थीं। मगर फेरे नहीं हो पाए थे। इस वजह से घर के लोगों ने इस तरह से बरसते पानी में फेरे करवाने का फैसला किया था।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours