UP में कोरोना ने तोड़ डाले सारे रेकॉर्ड, 1 दिन में करीब 6700 नए केस

1 min read

लखनऊ
उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस के 6692 नए केस मिले हैं। शनिवार शाम राज्य सरकार के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी और अमित मोहन प्रसाद ने कोरोना संक्रमण के नए केसों की रिपोर्ट्स जारी की है। कोरोना संक्रमण के मामलों की नई संख्या के साथ प्रदेश में अब कुल 59,963 मरीज ऐक्टिव हैं।

सरकार के आंकड़ों के अनुसार, 81 और मरीजों की मौत के साथ शनिवार को मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3,843 हो गया। अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में 30,848 मरीज होम आइसोलेशन, 2694 लोग प्राइवेट हास्पिटल में तथा 250 मरीज सेमी पेड फैसिलिटी में तथा इसके अतिरिक्त शेष कोरोना संक्रमित एल-1, एल-2, एल-3 के कोरोना अस्पतालों में हैं।

1.95 लाख से अधिक लोग इलाज के बाद ठीक
प्रदेश में कुल 1,95,959 लोग पूर्णतया उपचारित होकर अस्पतालों से छुटटी पा चुके हैं। अवस्थी ने बताया कि विभिन्न अस्पतालों में 59,963 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि कोरोना संक्रमण से अब तक 3,217 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि अस्पतालों से छुट्टी पाने वाले मरीजों का प्रतिशत 75.43 है जबकि मृत्यु दर 1.47 प्रतिशत है।

1.50 लाख के करीब पहुंचा डेली टेस्टिंग का आंकड़ा
स्वास्थ्य सचिव ने यह भी कहा कि शनिवार को प्रदेश में 1,44,274 सैंपल्स की जांच की गई है। वहीं अब तक प्रदेश में कुल 63,44,223 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। आरटीपीसआर के टेस्ट के लिए 45,818 विभिन्न जिलो से सैंपल भेजे गए हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours