परीक्षा शुरू होने से पहले ही आउट हुआ प्रश्न पेपर, बाजारों में हो रही बिक्री

1 min read

नई दिल्ली: यूपी बोर्ड परीक्षा के पांचवे दिन मंगलवार हाईस्कूल संस्कृत की परीक्षा शुरू होने से पहले ही पेपर और उसके उत्तर बाजारों तक पहुंच गए है। बात जब उपर तक पहुंची तो छानबीन शुरू कर दी। बता दें कि दोपहर तक किसी को पता नहीं था कि पर्चा किस सेंटर और इलाके से आउट हुआ है। फिलहाल अफसरों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मंगलवार को सुबह की पाली में हाईस्कूल के संस्कृत विषय की परीक्षा थी। इम्तिहान शुरु होने के कुछ देर पहले ही पता चला कि संस्कृत विषय के प्रश्नों के उत्तर बाजारों में उपलब्ध हैं। पता चला कि प्रश्नों का उत्तर नगरा व भीमपुरा आदि इलाकों के बाजार में बिक रहा है। यह सूचना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी।

इसके बाद अधिकारियों का रुख नगरा व भीमपुरा की तरफ हो गया। सच्चाई जानने के लिए छानबीन शुरू हुई। हालांकि शिक्षा विभाग के अधिकारी इस मामले को दबाने में जुटे रहे। पर्चा आउट होने की बात शासन तक पहुंची तो अला अफसरों ने जेडी को जांच करने के लिये भेज दिया। इस मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस-प्रशासन भी तहकीकात में जुट गया।

बताया जाता है कि पेपर रात में ही आउट हो गया था। कुछ सोशल मिडिया ग्रुप में ही यह बात रात में ही वॉयरल होने लगी। इस सम्बंध में मामले की जांच करने पहुंचे जेडी वाईके सिंह ने बताया कि हाईस्कूल संस्कृत विषय के उत्तर बलिया के कुछ जगहों पर परीक्षा शुरु होने से पहले से बेचे जा रहे थे। हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि पर्चा बलिया से आउट हुआ है अथवा आसपास के किसी जनपद से। कहा कि इसकी छानबीन हो रही है।
उधर, डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने इस मामले की जांच के लिये एसडीएम बिल्थरारोड राजेश गुप्त व सीओ रसड़ा एसएन वैश के साथ ही जिविनि ब्रजेश मिश्र की टीम गठित की है। उनका कहना है कि जांच के बाद जो भी दोषी मिलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours