भाजपा नेता ने की आत्महत्या, नगर पालिका से की थी ये मांग, बड़े भाई ने लगाए ये आरोप

1 min read

UP Nikay Chunav BJP leader commits suicide यूपी के शामली के कांधला नगर पालिका परिषद के वार्ड तीन के निवर्तमान सभासद दीपक सैनी ने जहर खाकर जान दे दी। परिजनों का आरोप है कि भाजपा से निकाय चुनाव में चेयरमैन पद का टिकट न मिलने पर सभासद ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।

UP Nikay Chunav BJP leader commits suicide भाजपा पदाधिकारियों ने टिकट की बात पर जहर खाने की सूचना से इनकार करते हुए कहा कि पार्टी उनके परिवार के साथ है। रविवार देर शाम वार्ड तीन के 26 वर्षीय निवर्तमान सभासद दीपक सैनी ने विषैला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर दीपक के परिजनों और समर्थकों ने कस्बे के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से मेरठ रेफर किया गया। मेरठ में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

पूर्व सभासद के बड़े भाई संदीप सैनी ने आरोप लगाया कि दीपक सैनी ने कांधला नगर निकाय से अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से टिकट की दावेदारी की थी, लेकिन रविवार को उनके स्थान पर नरेश सैनी को भाजपा का उम्मीदवार घोषित कर दिया गया। इससे क्षुब्ध होकर उन्होंने ये कदम उठाया।

योगी के मंत्री ने अतीक ब्रदर्स की हत्या को बताया- भगवान का न्याय, BJP सांसद बोले- संत नहीं थे दोनों
उधर, मेरठ से दीपक के मौत की खबर आई और इधर भाजपा की दूसरी सूची में दीपक का नाम वार्ड 01 से सभासद पद के लिए घोषित होने की सूचना आई। इस संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष सतेन्द्र तोमर का कहना है कि भाजपा ने सभी को ध्यान में रखकर टिकट दिया है। दीपक की मौत होने की जानकारी मिली है।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours