चुनाव से पहले भाजपा का बड़ा ऐलान, इन नेताओं को नहीं मिलेगा टिकट, कहा- परिवार के सदस्य भी न करें उम्मीद

1 min read

उत्तर प्रदेश: UP Nikay Chunav  यूपी में निकाय चुनाव की तैयारियां जोरो से चल रही है। सपा और बीजेपी लगातार वोटरों को अपने पालने में साधने का प्रयास कर रहे है। इसी बीच बीजेपी ने एक बड़ा फैसला लिया है। पार्टी ने चुनाव में मौजूदा मंत्री, सांसद और विधायक के परिवारवालों और रिश्तेदारों को टिकट नहीं देने का ऐलान किया है। बीजेपी के इस फैसले की जमकर चर्चा हो रही है। फैसला सुनाते हुए बैठकमें बीजेपी ने कहा टिकट न मिलने पर उम्मीदवार असंतुष्ट न हों और पार्टी के लिए पूरी शिद्दत से काम करते रहें।

Damoh News : कांग्रेस नेताओं ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन, अडानी के मुद्दे को लेकर BJP पर साधा निशाना, कही ये बात

UP Nikay Chunav  सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुनाव तारीखों का ऐलान होने के बाद लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील की। उन्होंने पिछले दिनों हिंदुस्तान फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड के एक कार्यक्रम में कहा था कि राज्य में बिना रुकावट विकास के लिए ट्रिपल इंजन सरकार जरूरी है। उन्होंने इस दौरान निकाय चुनाव और 2024 लोकसभा चुनाव में कमल खिलाने की अपील की।

वैसे तो बड़ा सख्त लौंडा हूं, पर यहा मैं पिघल गया..दिग्गज BJP नेता ने शेयर की लड़कियों संग तस्वीर

UP Nikay Chunav

यूपी की 762 नगरीय निकाय में से 760 निकायों में चुनाव हो रहे हैं। नगर निकाय के 14,684 पदों के लिए ये चुनाव होंगे। इसमें 17 महापौर और 1420 पार्षद का चुनाव ईवीएम से होगा। जबकि, नगर पालिका परिषद के 199 अध्यक्ष और 5327 सदस्य बैलट पेपर के जरिए चुने जाएंगे।

मिला फ्री का WIFI तो BJP विधायक बोले- पोर्न ही देख लेते हैं, विधानसभा में अश्लील वीडियो देख रहे थे विधायक जी

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours