UPSC 2020 IAS Topper: जागृति ने BHELकी नौकरी छोड़ किया सिविल सर्विसेज में जाने का फैसला, हासिल किया UPSC में दूसरा स्थान

1 min read

भोपाल,मध्यप्रदेश: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 का फाइनल रिजल्ट शुक्रवार को जारी दिया गया है। परीक्षा में 761 उम्मीदवार पास हुए हैं। जिसमें भोपाल में की जागृति अवस्थी को दूसरी रैंक हासिल हुई है। परीक्षा में महिला वर्ग में टॉप और ओवरऑल में दूसरी रैंक हासिल करने वाली भोपाल की 24 वर्षीय जागृति अवस्थी ने बताया कि एक IAS बनना उनका बचपन का सपना था, लेकिन कठिन परिश्रम और स्मार्ट वर्क से उन्होंने इसे पूरा किया।

जागृति ने (MNIT Bhopal) मैनिट मौलाना आजाद नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से साल 2017 में बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग किया है। वह भेल (BHEL) में नौकरी करती थीं। लेकिन 2019 में उन्होंने अपने आईएसएस अफसर बनने के बचपन के सपने को पूरा करने की ठानी और भेल में क्लास वन की नौकरी छोड़कर यूपीएससी की तैयारी में जुट गईं और दूसरे अटेम्प में देश में दूसरी और महिला वर्ग में उनकी पहली रैंक आई है।

जागृति का मानना है कि इंजीनियरिंग के क्षेत्र में समाज को लेकर कुछ उल्लेखनीय कार्य करना मुमकिन नहीं था। इसलिए लोक सेवा की राह का चयन किया। उनका कहना है कि वे रुरल समाज में कुछ ऐसा परिवर्तन लाना चाहती हैं जिससे तीस-चालीस साल बाद जब भी वे किसी मुकाम पर पहुंचें तो लोग कहें कि उन्होंने समाज में बड़ा बदलाव किया।

जागृति भोपाल के शिवाजी नगर में रहती हैं। जागृति ने अपनी सफलता के लिए अपने माता-पिता और भाई को श्रेय देते हुए अपने शिक्षकों को भी धन्यवाद दिया। एमबीबीएस कर रहे सुयश ने जागृति को BHEL की नौकरी छोड़ने की हिम्मत दी और यूपीएससी की तैयारी में हर समय पूरा सहयोग किया। इस दौरान चार साल तक टीवी नहीं देखा और तैयारी में जुटी रही।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours