UPSC 2020 Result: कवर्धा के आकाश जैन ने पहले ही अटेंप्ट में हासिल किया 94वां रैंक, राजधानी के आकाश शुक्ला को मिला 427वां स्थान

1 min read

कवर्धा: संघ लोक सेवा आयोग ने 2020 के मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में 761 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है। इसमें 545 पुरुष और 216 महिलाएं है। अभ्यर्थी लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस परीक्षा में छत्तीसगढ़ के भी दो अभ्यर्थियों का नाम है।

मिली जानकारी के मुताबिक, कवर्धा निवासी आकाश जैन ने 94वां रैंक हासिल किया है और रायपुर के आकाश शुक्ला ने 427 रैंक हासिल किया है। आपको बता दें कि आकाश शुक्ला ने CGPSC में 9वां रैंक हासिल किया था। जबकि आकाश जैन ने UPSC में पहले ही अटेंप्ट में 94वां रैंक हासिल किया है।

ये है टॉपर्स की सूची

  • शुभम कुमार
  • जगरति अवस्थी
  • अंकिता जैन
  • यश जालूका
  • ममता यादव
  • मीरा के
  • प्रवीण कुमार
  • जीवानी कार्तिक नागजीभाई
  • अपला मिश्रा
  • सत्यम गांधी

इन स्टेप्स से करें चेक UPSC Civil Services Result 2021
स्टेप 1: उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब एक पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।
स्टेप 4: इसमें अपना रोल नंबर और नाम सर्च करें।
स्टेप 5: अगर आपका रोल नंबर और नाम इसमें है, तो आप पास हो गए हैं।
स्टेप 6: आप इस पीडीएफ को डाउनलोड बटन पर क्लिक कर सेव कर सकते हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours