नाम बदलने का सिलसिला जारी! प्रदेश की इन दो जगहों के बदले जाएंगे नाम, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दी हरी झंडी

1 min read

Uttar Pradesh Place Name Change: उत्तर प्रदेश में जब से योगी सरकार आई है कई जगहों के नाम बदल दिए गए हैं. इनमें इलाहाबाद का नाम बदल कर प्रयागराज किया गया, मुगलसराये रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर दीन दयाल उपाध्याय किया गया. इसके अलावा अलीगढ़ के नाम की भी चर्चाएं चल रही हैं. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय दो और जगहों के नाम बदलने को मंजूरी दे दी है. गृह मंत्रालय ने यह मंजूरी उत्तर प्रदेश सरकार के ज़रिए दी गई सिफारिशों के बाद दी है.

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

गोरखपुर और देवरिया के गांव व चौराहों में हुआ बदलाव

Uttar Pradesh Place Name Change: एक अफसर ने बताया कि गोरखपुर जिले में नगर पालिका परिषद ‘मुंडेरा बाजार’ का नाम बदलकर ‘चौरी-चौरा’ और देवरिया जिले के ‘तेलिया अफगान’ गांव का नाम बदलकर ‘तेलिया शुक्ला’ करने के लिए मिनिस्ट्री ने ‘अनापत्ति’ प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी कर दिया है. होम मिनिस्ट्री ने नाम बदलने के प्रस्तावों पर संबंधित एजेंसियों के परामर्श के बाद मौजूदा दिशानिर्देशों के मुताबिक गौर करता है.

Uttar Pradesh Place Name Change जानिए कब दिया जाता है अनापत्ति प्रमाणपत्र

Uttar Pradesh Place Name Change: एक दूसरे अफसर ने बताया कि होम मिनिस्ट्री किसी भी जगह का नाम बदलने के लिए रेल मंत्रालय, डाक विभाग और भारतीय सर्वेक्षण विभाग से सहमति लेने के बाद ‘अनापत्ति’ प्रमाणपत्र देता है. किसी गांव, कस्बे या शहर का नाम बदलने के लिए कार्यकारी आदेश की जरूरत होती है. अफसर ने कहा कि किसी राज्य का नाम बदलने के लिए पार्लियामेंट में साधारण बहुमत के साथ संविधान में संशोधन की जरूरत होती है.

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश सरकार की सिफारिशों के बाद राज्य के दो स्थानों के नाम बदलने पर अपनी सहमति दे दी है. (फाइल फोटो PTI)

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours