प्रदेशवासियों को बड़ा सौगात, आज राज्य को मिलेगी 500 इलेक्ट्रिक बसें, मुख्यमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी

1 min read

Uttar Pradesh will get 500 electric buses दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के बेड़े में गुरुवार को 500 नई इलेक्ट्रिक बसें शामिल हो जाएंगी। अब इनकी संख्या करीब 1300 हो जाएगी। सरकार का दावा है कि दिल्ली देश का पहला ऐसा राज्य होगा, जहां एक हजार से अधिक ई-बसें चलेंगी। इस मौके पर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आईपी स्टेट बस डिपो में गुरुवार को इन बसों को हरी झंडी दिखाएंगे। वर्तमान में डीटीसी बसों की संख्या 7135 है, जिसमें से 800 ई-बसें हैं।

Read More: महंत रामसुंदर दास ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा, रायपुर दक्षिण से बृजमोहन अग्रवाल के खिलाफ लड़े थे चुनाव

Uttar Pradesh will get 500 electric buses पांच सौ नई बसें आने के बाद कुल इनकी संख्या 7600 के पार हो जाएगी। इसमें इलेक्ट्रिक बसों की संख्या करीब 1300 हो जाएगी। सरकार के मुताबिक, बाकी बची हुईं 600 इलेक्ट्रिक बसें अगले साल जनवरी-फरवरी तक आ जाएंगी। अधिकारियों के मुताबिक, हाल के दिनों में पहली बार डीटीसी के बेड़े में इतनी बसों को शामिल किया जाएगा। जनवरी 2022 से दिल्ली की सड़कों पर कम से कम 800 इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं। जिन्होंने 42 मिलियन किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की है और अब तक 34,000 टन से अधिक कार्बन डाइऑक्साइड कम किया है।

Read More: ESIC Recruitment 2023: सरकारी नौकरी करने का सुनहरा मौका, यहां ऑफिसर के कई पदों निकली बंपर भर्ती, सीधे इंटरव्यू से होगा चयन

अधिकारी के अनुसार, 2025 तक, दिल्ली में कुल 10,480 बसें हो जाएंगी, जिनमें 80 प्रतिशत इलेक्ट्रिक बसें होंगी। इससे सालाना 4.67 लाख टन कार्बन डाइऑक्साइड में कटौती करने में मदद मिलेगी नई बसें विकलांगों के अनुकूल, वातानुकूलित, जीरो धुआं और शोर पैदा करने वाली और जीपीएस, सीसीटीवी और पैनिक बटन से लैस हैं। अधिकारी ने कहा, ‘पुरानी लो-फ्लोर बसों को चरणबद्ध तरीके से हटाया जा रहा है। 2025 तक, पुरानी बसों को लगभग पूरी तरह से हटा दिया जाएगा।’

Read More: प्रदेश में भाजपा की सरकार आते ही खुले में अंडे और मांस की बिक्री पर रोक, नए मुख्यमंत्री ने लिया बड़ा फैसला

हर साल 1.07 लाख टन उत्सर्जन कम होगा

दिल्ली सरकार के मुताबिक, राजधानी में पहले से ही 400 इलेक्ट्रिक बसें हैं। 1500 बसों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है, जिसमें 400 बसें आ चुकी हैं। 500 बसें गुरुवार को आ जाएंगी। शेष 600 बसें आने के बाद डीटीसी के बेड़े में कुल 1900 इलेक्ट्रिक बसें होंगी। इसके बाद दिल्ली में हर साल 1.07 लाख टन कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन कम होगा। सरकार का लक्ष्य है कि 2025 तक इलेक्ट्रिक बसों का बेड़ा 8000 के पार हो। अब तक 3980 बसों को लाने का आदेश जारी हो चुका है।

 

हमारे WhatsApp channel में जुड़ने के लिए लिंक को क्लिक करें..

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours