विधानसभा चुनाव से पहले BJP को लगा बड़ा झटका, इस दिग्गज नेत्री ने सैकड़ों समर्थकों के साथ दिया इस्तीफा

1 min read

VidhanSabha Chunav 2023 विधानसभा चुनाव से पहले सरायपाली में भाजपा को एक बड़ा झटका लगा है। भाजपा की कद्दावर नेत्री राखी चौहान ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया, जिसमें बूथ स्तर से लेकर मंडल स्तर के नेता शामिल है। सप्ताह भर पहले भी जिला पंचायत सदस्य श्याम तांडी ने 150 कार्यकर्ताओं के साथ सामूहिक इस्तीफा दिया था। राखी चौहान वर्तमान में पार्षद है और भाजपा के कई अहम पदों में रह चुके है। भाजपा की पहली उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई जिसमें सरायपाली से सरला कोसरिया को उम्मीदवार बनाए जाने से राखी गणेश चौहान नाराज चल रहीं थी। वे गाड़ा समाज से आती है। विधानसभा में गांडा समाज के 40 हजार से अधिक वोटरों की संख्या है।

चुनाव से पहले हो सकता है भाजपा को नुकसान

VidhanSabha Chunav 2023 विगत दिनों समाज के लोगों द्वारा महापंचायत करके भाजपा उम्मीदवार सरला कोसरिया का विरोध किया था क्योंकि सरला कोसरिया सतनामी समाज से आती है जिसके चलते गांडा समाज के भाजपा नेताओं ने गांडा समाज के लोगों को उपेक्षित करने का आरोप भाजपा पर लगाया है। इस्तीफा देने वालों में समाज के सैकड़ों मंडल से बूथ स्तर के भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल रहे। इस्तीफे के बाद सरायपाली भाजपा को भारी नुकसान की संभावना जताई जा रही है और अनुमान है कि भाजपा नेता जो गांडा समाज से आते हैं और विधानसभा चुनाव की दावेदारी कर रहे थे इस्तीफा दे सकते हैं।

VidhanSabha Chunav 2023

VidhanSabha Chunav 2023 भाजपा नेता श्याम तांडी के बाद ये दूसरा बड़ा इस्तीफा है। भाजपा को बहुत बड़ा नुकसान सरायपाली विधानसभा होने की संभावना है। सरायपाली विधानसभा की सीट भाजपा के हाथों से फिसलती दिख रही है छत्तीसगढ़ भाजपा द्वारा सरायपाली में सरला कोसरिया को उम्मीदवार बनाया जाना सेल्फ गोल साबित हो रहा है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours