बीजापुर : ग्राम पंचायत के वित्तीय सहयोग से ग्राम वासियों को मिल रहा सुलभ पेयजल

1 min read

बीजापुर:- ग्राम पंचायत के 14वें वित के वित्तीय मद से ग्राम पोलमपल्ली में क्रेडा के माध्यम से सोलर ड्यूल पम्प स्थापना का कार्य किया गया है। जिससे ग्राम पोलमपल्ली के 55 घरों को सुलभ जल प्राप्त हो रहा है।

ग्राम पोलमपल्ली आदिवासी व नक्सलप्रभावित दुर्गम गांव है। जो बीजापुर जिले के उसूर तहसील में स्थित है। यह गांव जिला मुख्यालय से लगभग 65 किलोमीटर दूर स्थित है, यह जंगलों से घिरा हुआ है। गांव में पेयजल आपूर्ति के लिए 05 हैण्ड पंप है। इन हैण्ड पंपो से घरों की बसाहट व जल स्तर कम हो जाने के कारण गर्मी के दिनों में पानी भरने हेतु ग्रामीणों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था।

दूर के स्त्रोत से पानी लाना ग्रामीणों के लिए विशेष रूप से महिलाओं के लिए गर्मियों के मौसम में बहुत अधिक श्रमसाध्य व समय लेने वाला कार्य था। ऐसी परिथितियों में सोलर डयूल पंप स्थापित होने से ग्रामीणों को बहुत अधिक राहत मिली है। पीने के लिए पेयजल का सुलभ व्यवस्था हो गया है। ग्रामीण दिनेश कश्यप ने बताया इस गर्मी के मौसम में अब पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी।

क्रेडा का सोलर डयूल पंप लगने से विशेषकर गांव की महिलाएं ज्यादा उत्साहित है। अब अपने बच्चों को भरपूर समय दे पायेंगी, पेयजल की सुलभता से गांव में सभी खुश हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours