Virat Kohli brings up his century in the 4th Test भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में शतक जड़ दिया है. कोहली का यह टेस्ट क्रिकेट में 28वां शतक है. उन्होंने 1206 दिन के बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाया है. बॉर्डर गावस्कर सीरीज 2023 में विराट कोहली का यह पहला शतक और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
Virat Kohli brings up his century in the 4th Test विराट कोहली ने इससे पहले आखिरी टेस्ट शतक 22 नवंबर, 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के इडेन गार्डेंस में लगाया था. घरेलू मैदान में विराट कोहली का यह 13वां टेस्ट शतक है, वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में यह उनका आठवां शतक है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवरऑल उन्होंने 16वां शतक जड़ा. सचिन तेंदुलकर (20 शतक) के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक है.
कोहली ने 241 बॉल में अपना शतक पूरा किया है. अपनी शतकीय पारी में कोहली ने सिर्फ पांच चौके लगाए हैं. इस शतक के साथ ही कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट में 75 शतक पूरे हो गए हैं. कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 75 शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं. सचिन तेंदुलकर (100 शतक) पहले नंबर पर हैं.
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट का 28वां शतक जड़ा. उन्होंने अपना 28वां शतक 108वें मैच में पूरा किया. उन्होंने साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला और ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लॉर्क को पीछे छोड़ दिया. क्लार्क के नाम 115 मैच में जबकि हाशिम अमला के नाम 124 मैच में 28 शतक है.
कोहली ने भारत के लिए 108 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 48.64 की औसत से आठ हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. कोहली के नाम 28 शतक जिसमें सात दोहरा शतक शामिल है. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 28 अर्धशतक है.