IPL 2023 में आई बड़ी खबर! विराट कोहली को वापस मिली टी20 टीम की कप्तानी, बल्ले से किया धमाका, बतौर बल्लेबाज खेले फाफ

1 min read

Virat Kohli Taken Captaincy in IPL 2023 भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के फैंस के लिए अच्छी खबर है. आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के बाद टीम की कप्तानी छोड़ने वाले इस सुपर स्टार ने वनडे और टेस्ट से भी हटने का फैसला लिया था. टीम इंडिया ही नहीं बल्कि इंडियन प्रीमियर लीग में भी उन्होंने कप्तानी को छोड़ दिया था. अब 1 साल के अंतराल के बाद फिर से आईपीएल में विराट कप्तानी का जिम्मा उठा रहे हैं.

Virat Kohli Taken Captaincy in IPL 2023

Virat Kohli Taken Captaincy in IPL 2023 इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन में विराट कोहली अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए ओपनिंग करने उतरे इस बैटर ने धुंआधार बल्लेबाजी की है. एक दो नहीं बल्कि अब तक कुल 4 अर्धशतक जमा चुके हैं. विराट ने इस सीजन फाफ डु प्लेसिस के साथ मिलकर टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई है.

Virat Kohli Taken Captaincy in IPL 2023 विराट कोहली ने इस सीजन की शुरुआत मुंबई इंडियंस के खिलाफ आतिशी अर्धशतकीय पारी खेलकर की थी. अब तक 6 मैच में बल्लेबाजी करते हुए इस बैटर ने कुल 4 फिफ्टी जमाई है. कोलकाता नाइटराइजर्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के गेंदबाज उनको खामोश रखने में कामयाब हो पाए थे. कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने के बाद पहले ही मैच में एक और अर्धशतक जमाया.

Virat Kohli Taken Captaincy in IPL 2023 डियन प्रीमियर लीग के पिछले सीजन में फाफ डु प्लेसिस को टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई थी. विराट कोहली पिछले सीजन में सिर्फ 1 खिलाड़ी के तौर पर टीम का हिस्सा थे. अब नए सीजन में 5 मुकाबलों के बाद विराट कोहली को कप्तानी करते हुए देखा गया. पंजाब किंग्स के खिलाफ फाफ डु प्लेसिस टीम में बल्लेबाज की हैसियत से शामिल किए गए थे और कप्तानी कोहली को मिली.

Virat Kohli Taken Captaincy in IPL 2023 विराट कोहली आईपीएल के नए सीजन में 6 मैच खेलने के बाद 55.80 की औसत से 279 रन बनाए हैं. इस दौरान 82 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है. 142 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए कोहली ने 24 चौके और 11 छक्के लगाए हैं. आईपीएल टीम की कप्तानी का जिम्मा दोबारा उठाकर टीम इंडिया के लिए विराट ने खुशखबरी दी है. आईसीसी विश्व कप में चयनकर्ताओं के पास रोहित शर्मा के साथ यह विकल्प भी मौजूद होगा.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours