राधिका खेड़ा मामले पर भड़के छत्तीसगढ़ CM साय, बोले- कांग्रेस के नेता खुद को महसूस कर रहे अपमानित, जानिए पूरा मामला

1 min read

Vishnudeo Sai: छत्तीसगढ़ में इस समय कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेड़ा के ट्वीट और वायरल वीडियो को लेकर राजनीतिक गलियारों में गर्मी बढ़ गई है। लगातार भाजपा नेताओं की तरफ से कांग्रेस पार्टी में महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। अब इस मामले को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बयान सामने आया है। सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि कांग्रेस के घर में बिखराव हो गया है। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए उनकी भाभी का भाजपा में स्वागत किया है।

राधिका खेड़ा मामले पर क्या बोले सीएम साय

Vishnudeo Sai मीडिया से बात करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि रायपुर में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा के साथ जो दुर्व्यवहार हुआ, वह निंदनीय है। इससे पता चलता है कि कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है। पार्टी के अंदर विवाद पर बात करते हुए सीएम साय ने कहा कि कांग्रेस के घर में बिखराव हो गया है।

क्या है पूरा मामला?

छत्‍तीसगढ़ राजधानी रायपुर में में राधिका खेड़ा और PCC संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला के बीच विवाद हो गया है। जिसके बाद  सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कथित तौर पर राधिका खेड़ा फोन पर किसी से बात कर रही थी और अपने साथ अभद्र व्यवहार किए जाने का आरोप लगाते हुए कह रही थी कि अपने 40 साल की लाइफ में ऐसा नहीं हुआ। मेरी इंसल्ट हुई है। मेरे ऊपर चिल्लाया गया है। मैं पार्टी से भी इस्तीफा दे रही हूं।

Vishnudeo Sai

Vishnudeo Sai  पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा कि अब तो भूपेश बघेल की भाभी जी ने भी भाजपा का दामन थाम लिया है। सीएम साय ने कहा कि इसी से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस में किस तरह की स्थिति है। आज कांग्रेस के ज्यादातर नेता पार्टी में खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं पार्टी छोड़ कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं।

सरगुजा में भाजपा की जीत तय 

बता दें कि सीएम विष्णुदेव साय ने यह बयान सरगुजा में चुनाव प्रचार के दौरान दिया है। बीते दिन सीएम साय सरगुजा लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज के लिए सीतापुर में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज के लिए वोट करने की अपील भी की।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours