फैंस का लंबे समय का इंतजार जल्द ही होगा खत्म, विवेक अग्निहोत्री ला रहे ये धमाकेदार बेव सीरीज

1 min read

Vivek Agnihotri’s new web series : नई दिल्ली। साल 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘The Kashmir Files’ बनाने के बाद अब विवेक अग्निहोत्री एक डॉक्यू-सीरीज (डॉक्यूमेंट्री सीरीज) लेकर आने वाले हैं जिसके पीछे उनकी 5 साल की रिसर्च और कड़ी मेहनत है। विवेक अग्निहोत्री की इस अपकमिंग वेब सीरीज का नाम ‘The Kashmir UnReported’ होगा जिसे OTT पर रिलीज किया जाएगा। विवेक अग्निहोत्री का कहना है कि बहुत सारा रिसर्च मैटेरियल ऐसा था जिसे वह फिल्म में नहीं दिखा पाए, वह इसे भी अपनी वेब सीरीज में समाहित कर रहे हैं।

Vivek Agnihotri’s new web series : विवेक अग्निहोत्री ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बाद काफी चर्चा में रहे हैं और उनकी अगली फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार था। विवेक अग्निहोत्री की अगली फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ जो कि 15 अगस्त को रिलीज होनी है। हालांकि सुनने में आ रहा है कि फिल्म की रिलीज डेट अब बदली जा सकती है। दर्शक जो विवेक की अगली फिल्म का इंतजार कर रहे थे उन्हें पहले यह सीरीज देखने का मौका मिल रहा है।

Vivek Agnihotri’s new web series : विवेक अग्निहोत्री ने दैनिक भास्कर के साथ बातचीत में अपनी इस डॉक्यू-सीरीज के बारे में बताया। विवेक अग्निहोत्री ने कहा- द कश्मीर अनरिपोर्टेड वेब सीरीज के लिए मैंने 5 साल तक रिसर्च किया है। इस सीरीज में कश्मीरी पंडितों के पलायन से जुड़े सभी मुद्दे, उनकी तकलीफ, उस समस्या और फिल्म से बची हुई रिसर्च को भी समाहित किया गया है। इस सीरीज को फिल्म का ही फॉलोअप माना जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक विवेक अग्निहोत्री ने इस वेब सीरीज के लिए 600 से 700 लोगों का इंटरव्यू किया था। सीरीज की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है और अब बस आखिरी शेड्यूल शूट होना बाकी है। विवेक ने बताया कि उनकी इस सीरीज को सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि अन्य कई देशों में भी शूट किया गया है। इस सीरीज की रिलीज डेट की बात करें तो इसे विवेक इन्हीं गर्मियों में रिलीज कर सकते हैं।

 

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours