IND Vs SA : चोटिल दीपक चाहर दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज से बाहर, वॉशिंगटन सुंदर को मिला मौका

1 min read

स्पोर्ट्स डेस्क : Washington Sundar Replaces Deepak Chahar: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज से तेज गेंदबाज दीपक चाहर बाहर हो गए हैं। चाहर टखने की चोट के चलते इस सीरीज के बचे हुए 2 मैच से बाहर हो गए हैं। चयनकर्ताओं ने उनकी जगह स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया है। चाहर को सीरीज के पहले वनडे मैच के ठीक पहले चोट लगी थी। ट्रेनिंग के दौरान चाहर के टखने में चोट लगी थी।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

वॉशिंगटन सुंदर भारतीय टीम में शामिल 

Washington Sundar Replaces Deepak Chahar: बीसीसीआई ने शनिवार को बताया कि चोटिल दीपक चाहर की जगह वॉशिंगटन सुंदर को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। वॉशिंगटन ने वनडे फॉर्मेट में भारत के लिए अपना पिछला मैच इस साल फरवरी में खेला था। उन्होंने चार वनडे मैचों में अब तक पांच विकेट चटकाने के अलावा 57 रन भी बनाए हैं।

चोटिल होने वाले चाहर तीसरे खिलाड़ी

Washington Sundar Replaces Deepak Chahar: तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के बाद टी20 वर्ल्ड कप से पहले चोटिल होने वाले चाहर तीसरे खिलाड़ी हैं। हालांकि उनका नाम टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में नहीं है। उन्हें स्टैंडबाई खिलाड़ियों में शामिल किया गया था। लेकिन बुमराह के चोटिल होने के बाद उन्हें रिपलेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा था। चोट के बाद चाहर को एक बार फिर बैंगलोर के नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में पहुंचाया गया है।

चोट के चलते अब नहीं जा पाएंगे ऑस्ट्रेलिया

Washington Sundar Replaces Deepak Chahar: चाहर समेत चार रिजर्व खिलाड़ी 11 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना होने वाले थे, लेकिन चोट के चलते अब वे नहीं जा पाएंगे। ऐसे में उनकी जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी और चेतन साकरिया को भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है। आईपीएल में चेतन दिल्ली कैपिटल्स और मुकेश चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours