Water Crisis in Raipur: एक अगस्त से 48 घंटे नलों से नहीं आएगा पानी, इतने लाख लोग होंगे प्रभावित

1 min read

रायपुर। Water crisis in Raipur : एक तरफ छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश का दौर जारी है. वहीं दूसरी तरफ राजधानी रायपुर में लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ सकता है. क्योंकि प्रदेश की राजधानी रायपुर में 1 अगस्त से 48 घंटों तक नलों से पानी नहीं आएगा. रायपुर नगर निगम 48 घण्टे का शटडाउन लेने जा रहा है. बताया गया कि मेंटेनेंस के चलते जल सप्लाई प्रभावित रहेगी.

दरअसल अमृत मिशन योजना के अंतर्गत नवनिर्मित 80 एमएलडी क्षमता के जल शुद्धिकरण संयंत्र के संपवेल को 150 एमएलडी क्षमता के जल शुद्धिकरण संयंत्र के संपवेल से जोड़ने का काम एक अगस्त से तीन अगस्त तक होगा. लिहाजा इस बीच 48 घंटे तक शहर की आधी से अधिक आबादी यानी नौ लाख से अधिक लोगों को सार्वजिनक नलों से पेयजल नहीं मिल पाएगा.

ये इलाके होंगे प्रभावित

Water crisis in Raipur : रायपुर नगर निगम के मुख्य अभियंता आरके चौबे ने बताया कि 150 एमएलडी प्लांट से भरने वाली 26 पानी टंकियां भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डीडीनगर, ईदगाहभाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवंति विहार, मंडी, मोवा, सड्डू, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी, देवपुरी, बोरियाखुर्द, जोरा और नया भनपुरी ओवरहेड टैंक से एक अगस्त को सुबह का नियमित जलप्रदाय करने के बाद शटडाउन किया जाएगा. इंटरकनेक्शन का काम पूरा होने के बाद तीन अगस्त की शाम से नियमित रूप से जलप्रदाय बहाल होगा. इसके अलावा शहर में स्थित अन्य जलागारों और पावर पंपों से जलप्रदाय यथावत रहेगा.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours