WB में 28 मई से शुरू होंगी घरेलू फ्लाइट्स

1 min read

कोलकाता
पश्चिम बंगाल में गुरुवार से सेवा शुरू हो जाएगी। ममता बनर्जी सरकार ने फ्लाइट से राज्य में आने वाले यात्रियों के लिए नियम बनाया है। इसके तहत जो यात्री विमान से पहुंच कर प्रदेश में ही रहने वाले हैं उन्हें 14 दिनों तक खुद के स्वास्थ्य की निगरानी रखनी होगी। इसके साथ ही एयरपोर्ट पर उन्हें सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भी भरना होगा।

पश्चिम बंगाल सरकार ने घरेलू उड़ानों के लिए गाइडलाइन जारी की है। 28 मई से शुरू हो रही फ्लाइट्स से आने वाले यात्रियों को सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भरना पड़ेगा। जिन यात्रियों में कोई भी लक्षण नहीं दिखेगा, उन्हें 14 दिनों तक अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना होगा। किसी भी तरह का लक्षण नजर आने पर लोकल मेडिकल ऑफिसर या हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं। वहीं अगर किसी में हल्का सा भी लक्षण दिखता है तो उसे आइसोलेशन में रहना होगा।

– एयरपोर्ट पर बोर्डिंग और यात्रा के दौरान सभी यात्रियों को मास्क/फेस कवर का इस्तेमाल करना होगा। इसके अलावा हाथों की सफाई, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
– डिपार्चर के दौरान सभी यात्रियों को हेल्थ स्क्रीनिंग से गुजरना होगा। जिन यात्रियों में किसी तरह का लक्षण नहीं दिखेगा, केवल उन्हें ही जाने दिया जाएगा।
– यहां आने वाले यात्रियों की भी हेल्थ स्क्रीनिंग की जाएगी। जिन यात्रियों में कोई भी लक्षण नहीं दिखेगा, उन्हें 14 दिनों तक अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने की शर्त पर जाने दिया जाएगा। इस दौरान किसी भी तरह का लक्षण नजर आने पर लोकल मेडिकल ऑफिसर या राज्य के हेल्पलाइन नंबर 1800 313 444 222/ 033-23412600, 2357 3636/1083/1085 पर कॉल कर सकते हैं।
– वहीं अगर किसी में हल्का या गंभीर लक्षण दिखता है तो उसे होम या इंस्टिट्यूशनल आइसोलेशन में रहना होगा। आगे टेस्ट रिजल्ट के बाद मेडिकल प्रक्रिया की जाएगी।
– एयरपोर्ट पर आने वाले सभी यात्रियों को सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भरकर राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों को सौंपना होगा।
– एयरपोर्ट पर सैनिटाइजेशन करना होगा। प्रचुर मात्रा में साबुन और सैनिटाइजर उपलब्ध रहेगा। स्वच्छता और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन भी करना होगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours