Aaj Ka Mausam राजधानी दिल्ली (Delhi) में दो दिन तेज हवाओं के साथ कई इलाकों में हल्की बारिश ( Rain ) होने की संभावना है। इससे अगले पांच दिनों तक दिल्ली वासियों को गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है। वहीं, बुधवार शाम तेज हवाओं के साथ मौसम बदला और कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। अब बात करते हैं मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ) की, यहां पर ओले-बारिश और आंधी का दौर थमते ही मंगलवार को कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। फिलहाल दो दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा लेकिन गुरूवार (18 अप्रैल ) को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिसका असर प्रदेश में शुक्रवार ( 19 अप्रैल ) से देखने को मिल सकता है। इस दौरान फिर से एमपी में आंधी-बारिश का दौर शुरू हो सकता है।
Aaj Ka Mausam पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवात के चलते मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव का दौर जारी है। फिलहाल 3 दिन तक मौसम मिला जुला रहेगा। कहीं कहीं बारिश तो कहीं तेज धूप परेशान कर सकती है। 18- 19 अप्रैल को फिर एक नया सिस्टम सक्रिय होगा, जिसके प्रभाव से फिर आंधी-बारिश होने का अनुमान है।आज मंगलवार को 10 जिलों में वज्रपात के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान दिन का तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ेगा और रातें भी गर्म रहेंगी।
अप्रैल के शुरुवाती 15 दिनों में ओले-बारिश और आंधी का दौर थमने के बाद मध्य प्रदेश में गर्मी का असर बढ़ गया है। मौसम विभाग ने ने बताया कि 2 दिन(17 और 18 अप्रैल) ऐसी ही गर्मी रहेगी। 19 अप्रैल से फिर से आंधी-बारिश का दौर शुरू हो सकता है।
एमपी में लगातार दो दिनों से पड़ रही गर्मी की वजह से टेम्प्रेचर फिर से 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। मंगलवार को खजुराहो, उज्जैन, नौगांव और धार समेत 12 शहरों में तापमान 40 डिग्री या इससे अधिक रहा। प्रदेश में सबसे गर्म जिला धार रहा। यहां दिन का टेम्प्रेचर 41.6 डिग्री पहुंच गया।
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि 18 अप्रैल को उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव हो रहा है। इसका असर 19 अप्रैल से देखने को मिल सकता है। एक-दो दिन में स्पष्ट होगा कि यह सिस्टम स्ट्रॉन्ग रहेगा या नहीं।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ( आईएमडी ) के वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, पश्चिमी विक्षोभ गुरुवार से उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करना शुरू कर देगा और रविवार तक इसका असर जारी रहेगा। हालांकि, यह मुख्य तौर पर पहाड़ों पर बारिश लाएगा। मैदानी इलाकों में इसका असर सिर्फ एक दिन शुक्रवार तक सीमित रहेगा। जिसके चलते हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और हवा की गति 40 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।